Saturday 16 February, 2008

शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी तेजी

देश के शेयर बाजारों में उठापटक के बीच बैंक, धातु, ऑयल ऐंड गैस और रियलटी कंपनियों को मिले समर्थन से लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 349 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 101 अंक ऊपर बंद हुए।

सत्र की शुरुआत में शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था, किंतु कारोबार बढ़ने के साथ-साथ इसमें सुधार के साथ तीव्र उठापटक भी दिखी। विश्व के शेयर बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक समाचार नहीं रहे। अमेर‍िका में फैडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बरनानके के बयान के बाद शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था। एशिया के शेयर बाजारों में भी बहुत अधिक तेजी नहीं थी।

सेंसेक्स सत्र के प्रारंभ में कल के 17766.63 अंक की तुलना में 17541.17 अंक पर नीचा खुला और ऊपर में 18142.92 अंक तथा नीचे में 17445.05 अंक गिरने के बाद 348.62 अंकों की बढ़त से 18115.25 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 100.90 अंक बढ़कर 5302.90 अंक पर पहुँच गया।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2793 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें 70.71 प्रतिशत अर्थात 1975 कंपनियों के शेयर ऊपर रहे, जबकि 770 अर्थात 27.57 प्रतिशत में घाटा रहा। मात्र 48 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता थी।

बीएसई में सेंसेक्स के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप ने अच्छी छलाँग लगाई। इनमें क्रमश: 139.36 अंक तथा 213.37 अंक की बढ़त रही। अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स 270.33 अंक, धातु 545.27 अंक, ऑयल एंड गैस 336.73 अंक तथा रियलटी में 353.72 अंक का सुधार था।

सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 25 फायदे और पाँच नुकसान में रहीं।

No comments: