Wednesday 30 April, 2008

भारत-यूरोपीय संघ में होगा मुक्त व्यापार - April 30, 2008

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ‘यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन’ (ईएफटीए) के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता अगले एक साल में हो जाएगा। इसमें स्विट्जरलैंड, नार्वे और आइसलैंड शामिल होंगे।

स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में कमलनाथ ने कहा, “जनवरी में हमने ईएफटीए के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार के मुद्दे पर वार्ताएं शुरू करने के लिए समझौता किया था। ये वार्ताएं जल्दी ही पूरी होने वाली हैं। उम्मीद है कि अगले एक वर्ष के दौरान एफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौता हो जाएगा।”

स्विट्जरलैंड का 25 सदस्यों वाला व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल छह दिनों की भारत यात्रा पर है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डोरिस ल्यूथर्ड कर रहे हैं। वह स्विट्जरलैंड की संघीय परिषद के सदस्य और आर्थिक मामलों से संबंधित विभाग के प्रमुख हैं।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा, “हमारा देश भौगोलिक विशिष्टता और बौद्धिक क्षमता का आदर करता है। व्यापार समझौते में भी इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा।”

No comments: