Friday 17 July, 2009

मुचुअल फंड में क्रय कि विधि- जुलाई 17, 2009

हिन्दी अनुवाद:
मुचुअल फंड (एमऍफ़) ने वीरवार 16 जुलाई 2009 को कुल 146.50 करोड़ के शेयर ख़रीदे और बुधवार 15 जुलाई 2009 को 247.30 करोड़ के शेयर निम्न स्तर पर थे।

मुचुअल फंड कारण नेट इनफ्लो 16 जुलाई 2009 को कुल 146.50 करोड़ रूपये था और एक परीणाम के लिए कुल 939.50 करोड़ के शेयर ख़रीदे गये और कुल 793 करोड़ के शेयर बेचे गये। बीएस सेंसक्स में उस दिन 2.99 बिन्दु और 0.02 प्रतिशत पर 14,250.25 कि गिरावट आई।

मुचुअल फंड में जुलाई 2009 में (उस समय 16 जुलाई 2009 तक) कुल 374.70 करोड़ के शेयर ख़रीदे गये। मुचुअल फंड में जून 2009 को कुल 839.30 करोड़ के स्टॉक ख़रीदे गये।

English Translation:

Mutual funds (MFs) bought shares worth a net Rs 146.50 crore on Thursday, 16 July 2009, lower than Rs 247.30 crore on Wednesday, 15 July 2009.

MFs' net inflow of Rs 146.50 crore on 16 July 2009 was a result of gross purchases Rs 939.50 crore and gross sales Rs 793 crore. The BSE Sensex fell 2.99 points or 0.02% at 14,250.25 on that day.

MFs bought shares worth a net Rs 374.70 crore in July 2009 (till 16 July 2009). Mutual funds had bought stocks worth Rs 839.30 crore in June 2009.

No comments: