Wednesday, 19 November 2008

मुचुअल फण्ड में लगातार विक्रय की विधि - नवम्बर 19, 2008

हिन्दी रूपान्तर
कठोर विक्रय के दौरान स्टॉक बाज़ार में दवाब बना हुआ है मुचुअल फण्ड में सोमवार 17 नवम्बर 2008 को 390.90 करोड़ मुल्ये के शेयर बेचे। शुक्रवार 14 नवम्बर 2008 को 304.80 करोड़ शेयर की अपेक्षा उच्च स्थान पर थे। मुचुअल फण्ड का नेट आउट फ्लो 17 नवम्बर 2008 को 390.90 करोड़ था इस कारण से 282.80 करोड़ रूपये की कुल खरीद और 673.70 करोड़ रुपये की कुल बिक्री का परिणाम था। बीएस सेंसक्स 9,292.01 रुपये पर 94.91 बिन्दु या 1.01% से निचे की और झुका हुआ था मुचुअल फण्ड इस महीने 17 नवम्बर 2008 तक 1322.60 करोड़ से अधिक रुपये के शेयर का खरीददार बने


English Translation
During the heavy selling pressure in the stock market, mutual funds have also (MFs) sold shares worth a net Rs 390.90 crore on Monday, 17 November 2008, higher than Rs 304.80 crore on Friday, 14 November 2008. MFs' net outflow of Rs 390.90 crore on 17 November 2008 was due to gross purchases Rs 282.80 crore and gross sales Rs 673.70 crore. The BSE Sensex dipped 94.91 points, or 1.01%, to 9,291.01 on that day. MFs were net sellers of shares worth Rs 1322.60 crore in this month, till 17 November 2008.

No comments: