Thursday, 27 November 2008

मुचुअल फण्ड के क्रय में विधि - नवम्बर 27, 2008

हिन्दी रूपान्तर
मुचुअल फण्ड में 24 नवम्बर 2008 को 104 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए इसके अतिरिक्त 21 नवम्बर 2008 को 24.40 करोड़ के शेयर सीमांत रूप से उच्च स्थान पर थे। मुचुअल फण्ड का नेट इनफ्लो 104 करोड़ रुपए था। इस कारण से मुचुअल फण्ड में 474.90 करोड़ रूपये की कुल खरीद और 370.90 करोड़ रुपये की कुल बिक्री का परिणाम था। बीएस सेंसक्स 8,903.12 रुपये पर 12.09 बिन्दु या 0.14% के समान था। मुचुअल फण्ड इस महीने 24 नवम्बर 2008 तक 1373.60 करोड़ से अधिक रुपये के शेयर का खरीददार बने

English Translation
On 24 Nov'08, mutual funds bought shares worth a net Rs 104 crore, higher than Rs 24.40 crore on 21 Nov'08. MFs' net inflow of Rs 104 crore on 24 Nov'08 was due to gross purchases Rs 474.90 crore and gross sales Rs 370.90 crore. The BSE Sensex dipped 12.09 points or 0.14%, to 8,903.12 on the same day. MFs were net sellers of shares worth Rs 1373.60 crore in this month, till 24 Nov'08.

No comments: