प्रिंसिपल मुतुअल फंड ने प्रिंसिपल लार्ज कैप फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 15 प्रतिशत (जैसे कि 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.50 प्रति इकाई ) का लाभांश घोषित किया। इसी के लिए रेकॉर्ड तिथी 15 मई 2007 तय की गयी। 16 मई 2007 को लाभांश और ग्रोथ ओप्शन दोनो के लिए ही एक बुक समापन दिन होगा। यह लाभांश फंड के द्वारा घोषित होगा।
No comments:
Post a Comment