Wednesday, 30 May 2007

टाटा प्युर एकुइटी फंड ने लाभांश घोषित किया

टाटा मुचुअल फंड टाटा प्युर एकुइटी फंड के लाभांश ओप्शन के अन्दर लाभांश का 30 प्रतिश्त (जैसे कि 10 रुपये कि फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति ईकाई ) के लाभांश के साथ आया है। इसी के लीये रेकॉर्ड तीथी 1 जून 2007 तय की गई है। फंड ने यह लाभांश 16 महीने के अंतराल के बाद घोषित किया है। जनवरी 2006 में 10 प्रतिश्त का लाभांश फंड द्वारा अदा किया गया था।

No comments: