स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुतुअल फंड ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्लासिक एकुइटी फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 15 प्रतिश्त (10 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति इकाई ) का लाभांश घोषित किया। इसी के लीये रेकॉर्ड तीथी 28 मई 2007 तय की गई। यह फंड के द्वारा घोषित कीया हुआ दूसरा लाभांश होगा । अगस्त 2006 में लाभांश कि यही मात्रा घोषित हुई थी।
No comments:
Post a Comment