SBI MF ने अपने सीमित अवधि वाले मेग्नम सेक्टर फंड अम्ब्रेला - SBI मेग्नम कोंट्रा फंड के 40 प्रतिशत (10 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रूपये प्रति इकाई) का लाभांश घोषित किया। उसी के लिए रेकॉर्ड तिथी 11 मई 2007 है। योजना के निवेश का उद्देश्य अवमूल्यन स्क्रिप्स में निवेश जोकि आजकल शायद अनुग्रह से बाहर है परंतु दीर्घावधि में आकर्षक बढ़ाव दिखाएगा। योजना के द्वारा आख़िरी लाभांश 40 प्रतिशत अप्रैल 2006 में घोषित हुआ था।
No comments:
Post a Comment