बजाज आटो फाइनेंस लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की सभा 16 मई 2007 को निम्नलिखित को तय करने के लिए हुई थी:
1. श्री. नरेश पटनी ने कंपनी के अपने निर्देशक पद से अपनी पहले व्यवसाय के कारण इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने मंजूर कर लिया है।
2. बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने श्री. नरेश पटनी के इस्तीफे के कारण हेतु आकस्मिक शुन्यपद में श्री. ननू पम्नानी को कंपनी के निर्देशक पद के लिए नियुक्त किया। सभा ने इसके सिवा श्री. ननू पम्नानी को कंपनी का उपाध्यक्ष जैसे नियुक्त किया है।
No comments:
Post a Comment