घरेलु मुतुअल फंड ने 17 मई को दूसरे सीधे दिन के लिए 607.50 करोड़ रुपये कि खरीदारी कायम रखी। मुतुअल फंड ने कुल खरीदारी 1098 करोड़ रुपये की बनाईं, जबकि उनकी कुल बिक्री उस दिन 490.50 करोड़ रुपये थी। अब तक महीने के लिए (17 मई तक) इंडियन एकुइटी बाज़ार में मुतुअल फंड 2549.90 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। मुतुअल फंड ने वित्तीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति के दौरान इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये पम्पित हुये।
No comments:
Post a Comment