Monday, 14 May 2007
जी एल होटल्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
जी एल लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 11 मई 2007 को निम्नलिखित व्यवसाय को मान्यता देने के लिए हुई थी: कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना (ESOS) के शासन और प्रबंध संचालक के लिए SEBI दिशा-निर्देश के अन्तर्गत सभा ज़रूरी है। बोर्ड ने जी एल होटल्स कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना (ESOS) 2007 को मान्यता दे दी पर कंपनी के शेयर्स होल्डर्स की मान्यता का विषय बाक़ी है। बोर्ड ने संशोधित क्षतिपूर्ति श्री. रवि घई जो सभापति और प्रबंध निर्देशक है को देय करने की मान्यता दी है कंपनी के शेय्र्शोल्देर्स की इस विषय में मान्यता बाक़ी है। बोर्ड ने श्री. गौरव घई को कंपनी के मिले हुए प्रबंध निर्देशक नियुक्त किये जोकि 11 मई 2007 से लागू हुआ है 5 साल के संबंध में क्षतिपूर्ति पर शेय्र्शोल्देर्स की इस विषय पर मान्यता बाक़ी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment