Tuesday, 15 May 2007
Coonoor चाय के मुल्य में वृद्धि
औसत एक रुपये प्रति किलो ग्राम पर मूल्यों में वृद्धि हुई बिक्री नंबर 19 पर Coonoor चाय ट्रेड एसोसिएशन (CTTA) के द्वारा 11 मई को हुई माँग मिलान को मिलाने के लिए प्रस्ताव पर कम घनफल। प्रस्ताव पर सिर्फ 6.47 लाख किलो ग्राम थे। परन्तु खरीदार अपनी रूचि सिर्फ उन रेखाओ को उठाने मई दिखा रहे थे, जिनकी गुणवत्ता बेहतर दिख रही है। इन सबमें से प्रस्ताव का 20 प्रतिशत बिका नही था। निर्यात के आगे, पाकिस्तान की रूचि अच्छे बने हुए ब्रोकेंस पर 42 रुपये से 43 किलो ग्राम पर कायम रहा। सिस शिप्पेर्स ने बोल्देर किस्म लगभग 44 रुपये से 45 पर उठाया। सामुहिक खरीदार के साथ, हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड ने अच्छे मध्यम सोर्ट्स में रूचि दिखायी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment