Thursday 31 July, 2008

रुब्बर की कीमतों में तेजी की स्थति - जुलाई 31 ,2008

हिन्दी रूपांतर
कोत्त्याम : रुब्बर की कीमतों ने 30 जुलाई के अंत तक अपने
ऊपरी सफर को बनाये रखा । आर एस एस 4 ,139 रुपये के एक किलोग्राम से 137 रुपये के एक किलोग्राम तक बड़ा जबकि आवरण समूह बेहद उत्तेजित पद पर देखा गया । रुब्बर 138 रुपये के एक किलोग्राम पर प्रमुख निर्माताओ द्वारा ख़रीदा गया परन्तु वे अनिच्छुक व्यापारी के कारण बिक्री भंडार से कम स्तर पर कच्चे माल को प्राप्त करने में असफल रहे ।
रब्बर की कीमते (रुपये/किलोग्राम) : आर एस एस -4:
139 (137); आर एस एस-5 : 136.50 (135); अन्ग्रदेद : 133 (131.50) ; आई एस एन आर 20 : 135 (134); और लेटेक्स 60%: 90 ( 90) रही।

English Translation

Kottayam: Rubber prices maintained their upward journey to create yet another record at ending on 30 July . RSS 4 increased to Rs 139 a kg from Rs 137 a kg as covering groups turned extremely aggressive on the grade. Major manufacturers were purchasers on sheet rubber up to Rs 138 a kg but they failed to procure the raw material as traders were unwilling to sell the stock at lower levels.

Spot prices (Rs a kg) were: RSS-4: 139 (137); RSS-5: 136.50 (135); ungraded: 133 (131.50); ISNR 20 : 135 (134); and latex 60% : 90 ( 90).

No comments: