Monday, 18 October 2010
शिव सीमेंट ने सितंबर 2010 में 12.6% वृद्धि डिस्पैच की- 18 अक्टूबर,2010
शिव सीमेंट ने सीमेंट डिस्पैचिज में सितम्बर 2010 में पिछले साल के इसी माह की तुलना से 12.6 % की वृद्धि का तैनात किया है। इसकी कुल सीमेंट डिस्पैचिज 30 सितम्बर 2010 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही से 12.75 % ऊपर गयी है।
शिव सीमेंट सीमेंट के निर्माण और संबद्ध उत्पादों में लगे हुए है। इसके कारखाने उड़ीसा के कलुंगा और सुन्दरगढ में स्थित हैं। कंपनी की प्रति वर्ष 177,000 टन की एक संयुक्त स्थापित क्षमता है।
English Translation:
Shiva Cement has posted 12.6% growth in its cement despatches for the month of September 2010 compared to the same month of last year. Its total cement despatches during the quarter ended September 30, 2010 have gone up by 12.75% against the corresponding quarter of the previous fiscal.
Shiva Cement is engaged in manufacturing of cement and allied products. Its plants are located at Kalunga and Sundargarh in Orissa. The company has a combined installed capacity of 177,000 tonnes per annum.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment