Thursday, 3 May 2007

प्रारम्भ बाज़ार बिक्री के लिए केंद्र ने 13 लाख टन चीनी छोडी

संघ सरकार ने प्रारम्भ बाज़ार में बिक्री के लिए इस महीने 13 लाख टन चीनी छोडी जोकि इसके विरूद्व पिछले महीने 12 लाख टन थी। केंद्र ने इस महीने एक लाख टन ज़्यादा बटाई की, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश मिल्स के साथ lion's हिस्सा मिलाने के लिए बिक्री में अतिरिक्त मात्रा छोडी। केंद्र ने मुफ़्त बिक्री कोटा के अन्तर्गत वो मात्रा जो प्रारम्भ बाज़ार में व्यक्तिगत मिल के द्वारा विभिन्न राज्यों में बिकती थी तय कर दी है। जबकि महाराष्ट्र ने एक-लाख टन के अधीन 40,000 टन की बटाई की थी, उत्तर प्रदेश ने 45,000 टन की बटाई की थी।

No comments: