JM ने मई 2007 को फिनान्सिअल अस्सेत मनागेमेंत के close-ended income फुन्ड्स का आरम्भ करना है । JM फिक्सड मतुरित्य Fund-Series IV-15 महीनो वाली योजना है जो कि 21 मई से लागु होगी तथा JM फिक्सड मतुरित्य Fund-Series V-Quarterly योजना - २ है जो कि 7 May 2007 से लागु होगा । दोनो फुन्ड्स का प्रमाणीकरण 27 मई 2007 तक होगी जिंस के अंतर्गत कम से कम 65% के debt तथा मनी मार्केट औजार तथा अन्य सरकारी प्रतिभूतियाँ ही होगे ।
Monday, 30 April 2007
रबड़ बाज़ार ने तेज़ी से गिरावट देखी
IPO के बड़े फलस्वरूप पर ICICI Bank की नज़रे
Sumeet Industries - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
1. बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने शेयेर्स की श्रेष्ठता संबंधी बटाई को सापेक्ष और सहयोगी प्रोत्साहक और/या सामरिक निवेशक को 20 रुपये प्रति शेयेर्स या SEBI Guidelines के अनुसार जो मुल्य तय होगा जो ज़्यादा होगा के अनुसार करेगी।
2. कंपनी के सदस्यों की अतिरिक्त साधारण सभा 4 जून 2007 को होगी।
3. 1,83,16,300 रुपये के लाभ का पूंजिकरण बोनस शयेर्स @ 1:10 के बटाई के द्वारा।
Saturday, 28 April 2007
जैहिंद प्रोजेक्ट्स - FY (07 रेसुल्ट्स ब्य जून 30, 2007)
Jaihind Projects Ltd ने सूचित किया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स ने निश्चित किया है कि लेखा परीक्षित जो साल के आंत मार्च 31, 2007 तक कि है उसे June 30, 2007 से पहले प्रकाशित करेगे । जब कि जो साल का चौथाई परीक्षित लेख नही है वह अभी प्रकाशित नही होगा ।
रबड़ कि गवाही का रुख तेजी से गीर्ना
स्पॉट रबड़ 27 अप्रैल को तेजी से गिरा । रबड़ के दाम एक दम से कम होने के कारन खरीदारो ने
आकस्मिक भय के कारन त्रदेर्स से पता किया त्रदेर्स को मार्केट के गिरना का कोई कारन नही मालुम था ।
शीट रबड़ RSS 4 कोट्टायम और कोची दोनो मे 86.50 रुपये से गिरकर 85 रुपये अग्या है । NMCE के अंतर्गथ मई मे अनुबन्ध सुर्रेंदेरेड से रबड़ के दाम 82.83 (86.06) रुपये , और जून मे 84.75 (88.64) रुपये , और जुल्य मे 87.40 (91.17) रुपये तथा अगस्त मे 87.70 (91.60) रुपये प्रती किलो RSS 4 रबड़ शीट होगी । मई अनुबन्ध श्रेणी मे दामों के अस्तगमन के बाद दाम इस प्रकार है MCX मे 86.74 रुपये से 84 रुपये तथा स्पॉट प्रिसस (रुपये /किलो ग्राम ): RSS-4: 85 (86.50 ); RSS-5: 84.25 (85.50); जो श्रेणी के नही है : 83 (84.50); ISNR 20: 84 (85.25) तथा लतेक्ष् 60 प्रतिश्त : 63.15 (63.65). होगा ।
Unipon India - बोर्ड मीटिंग का परिणाम
एलआईसी MF ने तय maturity योजना श्रेणी 22 आरम्भ की
Air Deccan रिपोर्ट 213 रुपये का नुकसान
वेब के द्वारा चालित Malicious कोड में वृद्धि
Friday, 27 April 2007
Advani Hotels - बोर्ड मीटिंग के परिणाम
मुतुअल फंड की खरीदारी कायम
ब्लू स्टार Naseer इलेक्ट्रिकल्स को वर्जित करेगा
Tata Motors singur में ITI स्थापित करेगा
Thursday, 26 April 2007
Kotak MF : भार संरचना का संशोधन
Brijlaxmi Leasing - बोर्ड मीटिंग है 30 अप्रैल 2007 को
चाय नीलामी केंद्र पर अच्छा जवाब
SpiceJet 10 नये boeings प्राप्त करेगा
Anant Raj Industries - बोर्ड मीटिंग है 26 अप्रेल 2007 को
Wednesday, 25 April 2007
DSPML MF नई योजना आरम्भ कर रही है।
रबड़ के बड़े निर्यातकों की सभा 26 अप्रैल को आयोजित होगी
ICICI बैंक QFC लाईसेन्स प्राप्त कर चुका है
Tuesday, 24 April 2007
Subex Azure - बोर्ड मीटिंग के परिणाम
ING Vysya MF : ZIP आरम्भ कर रही हैं
भारती शिपयार्ड ने साऊथ अमेरिका को धावा दिया
Coonoor चाय के दाम गिरें
Monday, 23 April 2007
CIL अपने मुख्यालय का तबादला राजर्हत में करेगी
Hindustan Lever - मई 18, 2007 को AGM है
1. वित्तीय वर्ष दिसंबर 31,2006 समाप्ति के P&L A/c, उस तिथी के तुलन पत्र तथा दिरेक्टेर एवं लेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर विचार करना, प्राप्त करना और स्वीकार करने के लिए होगी।
2. लाभांश घोषित करने के लिए।
3. दिरेक्टेर्स निर्वाचित करने के लिए।
4. M/s. Lovelock & Lewes, अधिकृत लेखापाल, मुम्बई को कंपनी का क़ानूनी लेखा परीक्षक नियुक्त करने के लिए और वर्ष की समाप्ति दिसंबर 31, 2007 के लिए उनका हर्जाना तय करने के लिए होगी।
5. Mr. Nitin Paranjape एवं श्री संजीव कक्कड़ को कंपनी के दिरेक्टेर्स नियुक्त करने के लिए होगी।