Gujarat Ambuja Cements Ltd ने बताया है कि श्री अनिल सिंघवी ने अपना इस्तीफा कंपनी के बोर्ड तथा प्रबंध निर्देशक के पद से प्रस्तुत किया है। बोर्ड जिसकी मीटिंग अप्रैल 20,2007 को थी ने वही मान लिया है जो की अप्रैल 30,2007 के कार्य समय बंद होने से लागू होगा। आगे कंपनी ने सूचित किया है कि बोर्ड ने श्री ए एल कपूर जो अभी सारे समय के लिए कंपनी के दिरेक्टेर है इनको प्रबंध निर्देशक नियुक्त किया गया है जो मई 01,2007 से लागू होगा।
No comments:
Post a Comment