Thursday, 26 April 2007

Kotak MF : भार संरचना का संशोधन

Kotak मुतुअल फंड ने कोटक बोन्ड फंड के अन्तर्गत अल्पावधि योजना के लिए निर्गम भार संरचना का संशोधन किया। फंड 25 अप्रैल 2007 से निर्गम भार 2 करोड़ रुपये के निवेश पर 1 प्रतिशत अगर प्रतिदान 6 महीने के भीतर बना है तथा 2 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए 0.50 प्रतिशत और इकाइयां 6 महीने के बाद पर 1 वर्ष से पहले छुड़ाई गई पर शुल्क शुरू करेगा। प्रवेश भार संरचना में कोई भी बदलाव नही हुआ है। यह निल बने रहने पर कायम रहेगा।

No comments: