Subex Azure Ltd ने सभी सदस्यों को यह सूचित किया है कि कंपनी कि सामान्य बोर्ड मीटिंग है जो कि 23 अप्रेल 2007 को है जिसमे इन बातो पर विचार किया गया है :1) कंपनी के 2005 ESOP योजना के संशोधन में एकुइटी शेयर का संग्रह 500000 एकुइटी शेयर से 2000000 एकुइटी शेयर बड़ा है।2) 2005 ESOP योजना में कंपनी के योग्य कर्मचारी तथा सहायक कंपनी के संशोधन के हित लाभ बढाये जायेंगे। 3) कंपनी एक्ट 1956 के 293 अनुभाग के अंतर्गत डिरेक्टोर्स कि सीमा को बढाया जाएगा उधर - शक्ति जो कि 1000 करोड़ रूपे है।
No comments:
Post a Comment