Monday, 23 April 2007
CIL अपने मुख्यालय का तबादला राजर्हत में करेगी
Coal India Ltd. ने राजर्हत में 15 एकड़ ज़मीन में एक नई ईमारत कि स्थापना की है। Coal major अपनी ईमारत के स्थापित के बाद अपने मुख्यालय का तबादला करेगी Coal भवन से सेंट्रल कार्यक्रम जिला कोलकाता में । CIL अपनी योजना का निर्माण करने के लीये निर्माता को नियुक्त करने का आदेश देगी। कंपनी अपनी ईमारत की रचना के लीये रचना प्रतियोगिता आयोजित करेगी। कंपनी और निर्माता के रचना अनुमोदन के बाद इस योजना की कुल कीमत क्रमबद्ध 90 से 100 करोड़ के बीच हो सकती है। CIL पहले ही सिद्धांत के रुप में बोर्ड से अनुमति ले चुकी है। इस ईमारत में 2.40 लाख समकोण फुट इलाका शामिल होगा। इस ईमारत में प्रावधान के लीये क्ल्ब्स , मेहमान घर , ज्ञ्म्नासिउम्स , हेअल्थ्केयर सेंटर और स्वीमिंग पूल्स भी होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment