Wednesday, 25 April 2007

रबड़ के बड़े निर्यातकों की सभा 26 अप्रैल को आयोजित होगी

निर्यात लाभदायक है क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय दाम नियम, घरेलु दाम से कुछ ज़्यादा है, और जिसके कारण रबड़ सभा निर्यात के लिए क्रम शीघ्र भेजेगी। इसके लिए बड़े निर्यातकों कि सभा 26 अप्रैल को आयोजित होगी। कंपनी की क्रिया रबड़ सभा के अन्तर्गत निर्यात को बढाने के लिए होगी। बड़े रबड़ निर्माता के देशों की मुद्राएँ फिलहाल डॉलर के विरूद्व दबाव में है। यही कारण था कि क्यों दाम अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेज़ी से बढ रहे है। सरकार द्वारा दर सूची कम करने पर थाईलैंड से रबड़ आयात करने के लिए अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है तथा इसके विरूद्व मत विचार बिल्कुल निराधार है।

No comments: