Wednesday, 25 April 2007
ICICI बैंक QFC लाईसेन्स प्राप्त कर चुका है
ICICI बैंक को Qatar Financial Centre, Doha, Qatar में ब्रांच खोलने का लाईसेन्स मिल चुका है। ICICI भारत का दूसरा बड़ा बैंक है, यह एक पहला भारतीय बैंक है जिसने Qatar Financial Centre Regulatory Authority से लाईसेन्स लिया है। मीनल महाजन को निवासी प्रबंधक नियुक्त किया जा चुका है। इस अवसर पर ICICI बैंक लिमिटेड के वरिष्ट सार्वत्रिक प्रबंधक निमेश शाह ने कहा है कि आर्थिक उपज और विकास के साथ साथ ICICI बैंक को देश के सार्थक अवसरो में भी हिस्सा लेना होगा। हमे बहुत ख़ुशी है कि QFC में हम अपनी ब्रांच खोल चुके है। QFC ने ICICI बैंक को उच्च नियामक चोखाटा भी दिया है जो कि ICICI बैंक के अंतर्राष्ट्रीय एकांत बैंकिंग संचालन को बदायेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment