Monday, 23 April 2007

Hindustan Lever - मई 18, 2007 को AGM है

Hindustan Lever Ltd ने सूचित किया है कि कंपनी के सदस्यों 74 वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) मई 18, 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर काम करने के लिए होगी:
1. वित्तीय वर्ष दिसंबर 31,2006 समाप्ति के P&L A/c, उस तिथी के तुलन पत्र तथा दिरेक्टेर एवं लेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर विचार करना, प्राप्त करना और स्वीकार करने के लिए होगी।
2. लाभांश घोषित करने के लिए।
3. दिरेक्टेर्स निर्वाचित करने के लिए।
4. M/s. Lovelock & Lewes, अधिकृत लेखापाल, मुम्बई को कंपनी का क़ानूनी लेखा परीक्षक नियुक्त करने के लिए और वर्ष की समाप्ति दिसंबर 31, 2007 के लिए उनका हर्जाना तय करने के लिए होगी।
5. Mr. Nitin Paranjape एवं श्री संजीव कक्कड़ को कंपनी के दिरेक्टेर्स नियुक्त करने के लिए होगी।

No comments: