Saturday 28 April, 2007

वेब के द्वारा चालित Malicious कोड में वृद्धि

रिपोर्ट ने कहा कि वेब ज़्यादा इस्तेमाल होने से Malicious सोफ्टवेयर के नए टुकडों की संख्या आख़िरी वर्ष में कोड बांटने के लिए दुगनी हुई थी। सोफोस प्रतिभूति फर्म ने 2007 के पहले चौथाई में 23,864 धमकी पहचानी जो इसी समय पिछले वर्ष 9,450 से बड़ी। उसी समय फर्म ने कहा कि 5,000 वेब pages पहचाने जाते है जो malware से दूषित हुए है। लंदन में InfoSec के दौरान यूरोप के बडे सम्मेलन ऑनलाइन सिक्यूरिटी निर्गम पर रिपोर्ट छोडी गयी। कंप्यूटर उपभोक्ता ज़्यादा जागरूक हो रहे है कि कैसे ई-मेल वायेरस और malware से बचाया जाये, रिपोर्ट ने बताया है कि हैकर्स अपने पसंदीदा सदीश से आक्रमण करने कि और मुड़ रहे है।

No comments: