Saturday, 28 April 2007

Unipon India - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

Unipon India Ltd. ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग जो 27 अप्रैल 2007, को थी में विभाग 293(1)(a) के अन्तर्गत प्रस्तावित विभेदन के लिए शेयेर्स होल्डर्स को सहमति और छोड़ने का तय करेगी। आगे कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने यह भी तय किया है कि कंपनी के शयेर्स होल्डर्स कि कथित सहमति को डाक मत-पत्र के द्वारा 192a विभाग के प्रबंध के अनुरुप और जो नियम है उसके अन्तर्गत छोडेंगे।

No comments: