Friday, 4 May 2007
Franklin Templeton ने कर मुक्त लाभांश की घोषणा की
Franklin Templeton Investments (भारत) अपने फंड फ्रैंकलिन इंडिया फ़्लेक्षि कैप फंड में 2.50 प्रति यूनिट (10 रुपये की फेस वैल्यू) पर दूसरी कर मुक्त लाभांश के साथ आई है। सारे निवेशक जो 9 मई 2007 को लाभांश योजना में पंजीकृत हुए थे यह कर मुक्त लाभांश प्राप्त करेंगे। लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथी 9 मई 2007 है और खरीदारी इस तिथी पर या इस तिथी से पहले हुई तो लाभांश के लिए योग्य मानी जाएगी। 10 मई 2007 को विस्तार और लाभांश योजना के लिए खाता समापन एक दिन का ही होगा और 11 मई 2007 को नई खरीदारी और बंधक मुक्ति के लिए पुनः आरम्भ होगा।लाभांश पुनः निवेश योजना के अन्तर्गत 11 मई 2007 को नव पर पुन्ह्निवेश लाभांश घोषित तथा यूनिट धारक को लाभांश राशि कि अतिरिक्त इकाई बाँटी जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment