Friday, 4 May 2007

i-flex Solutions - दिरेक्टेर्स में बदलाव

i-flex solutions Ltd ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 1 मई 2007 को हुई थी में निम्नलिखित व्यक्तियों को अतिरिक्त दिरेक्टेर्स नियुक्त किया गया है:1. श्री. डेरेक विल्लीअम्स, श्री. आर रविसंकर, श्री. दीपक घिसस और श्री. ऍन आर के रमन। 2. श्री. ऍन आर के रमन कंपनी के प्रबंध निर्देशक तथा मुख्य निष्पादन अधिकारी नियुक्त हुए मान्यता के विषय में कंपनी की वार्षिक साधारण मीटिंग में शयेर्स होल्डर्स तय करेंगे। 3. श्री. राजेश हुक्कू कंपनी का प्रबंध निर्देशक पद छोड़ रहे है और प्रबंध्करिनी पद पर कायम रहेंगे। श्री. मकरंद पदालकर कंपनी के मुख्य वित्तीय अफसर नियुक्त किये गये।

No comments: