Thursday 16 April, 2009

कॉल की दरे निम्न स्तर पर बंद हुई- अप्रैल 16, 2009

हिन्दी अनुवाद:
इस इंटर बैंक कॉल की दरो में 3.4 से लेकर 3.6 प्रतिशत (3.5-3.6 प्रतिशत) पर बंद हुआ। एक दिवसीय में पुन्रह खरीद की नीलामी के पहले नकदी समायोजन सुविधा (एलएएफ) में, बोली लगी थी। हालांकि, वहाँ पुन्रह खरीद के प्रतिलाभ के नीलामी में मुल्ये 51330 करोड़ रुपये के लिए 22 बोलिया लगी थी। दूसरी एलएएफ तहत, वहीं पुन्रह खरीद की नीलामी में बोली लगी थी। इस पुन्रह खरीद की नीलामी में, 32 रुपये के लिए 61680 करोड़ की बोली लगी थी। इसके अलावा, इस एलएएफ ने 14 मुचुअल फंड और एनबीएफसी के लिए विशेष पुन्रह खरीद की नीलामी योजना के तहत बोली लगाई थी।

English Translation:

The inter-bank call rate closed at 3.4-3.6 per cent (3.5-3.6 per cent). In the one-day repo auction in the first liquidity adjustment facilities (LAF), there were no bids. However, there were 22 bids for Rs 51,330 crore in the reverse repo auction. Under the second LAF, there were no bids in the repo auction. In the reverse repo auction, there were 32 bids for Rs 61,680 core. Moreover, in the 14-day day special repo auction scheme for mutual funds and NBFCs under the LAF, there were no bids.

No comments: