Monday 2 June, 2008

यू टी आई बोंड की मांग के लीये समय चल रहा है


हिन्दी रूपांतर
यू टी आई बोंड जिसकी 31 मई को अव्धिपूर्ण हुई है उसमें 350 लाख से ज्यादा निवेशको ने मांग की है । वो इसे 10 रुपये प्रति इकाई पर छोडेंगे। निवेषक या कंपनी की वेबसाइट पर लोग ऑन कर सकते है या अपने पास के यू टी आई ब्रांच में जा सकता है। यू एस 64 भारत पहला मुचुअल फंड है जो 2001 में अर्ध्प्रतिमा गया था। निवेशको को इकाई छोड़ने या उसका हिस्सा बनने का विकल्प दिया जायेगा जहा इकाइया बोंड्स में परिवर्तरित होंगी। यह वो बोंड है जो अभी पूरे हुए है।


English Translation

Over three and a half lakh investors are yet to claim UTI bonds that matured on May 31. They can redeem them at Rs 10 a unit. Investors can either log on to the company website or go to their nearest UTI bank branch. US 64 was India's first mutual fund that went bust in 2001. Investors were given the option to redeem the units or be a part of the bailout package where units were converted into bonds. It is those bonds that have matured now.

No comments: