हिन्दी रूपांतर
मुंबई बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरें बढ़ने की आशंका सच साबित हो रही है। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव के मद्देनजर आज अपनी अल्पकालिक ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत अंक की वृद्धि की घोषणा की। इस साल मार्च के बाद रेपो दर में आज पहली बार वृद्धि करते हुए केन्द्रीय बैंक ने इसे पौने आठ से आठ प्रतिशत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर सभी बैंक केन्द्रीय बैंक से अपनी अल्पकालिक वित्तीय जरुरतों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों के एवज में उधार लेते हैं। बैंकों के लिए अब धन जुटाना और महंगा हो जाएगा, इसका असर आवास, उपभोक्ता और वाणिज्यिक कर्ज की दरों पर भी पड़ सकता है।
English Transaction
Mumbai: Bankers were expecting it, markets had anticipated it and on Wednesday, the Reserve Bank of India acted on the inevitable as it hiked the repo rate, or the rate at which it lends funds to banks
The first repo hike in a week after domestic fuel prices were raised, and confirms market perception that inflation is the overarching concern for RBI.
मुंबई बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरें बढ़ने की आशंका सच साबित हो रही है। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव के मद्देनजर आज अपनी अल्पकालिक ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत अंक की वृद्धि की घोषणा की। इस साल मार्च के बाद रेपो दर में आज पहली बार वृद्धि करते हुए केन्द्रीय बैंक ने इसे पौने आठ से आठ प्रतिशत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर सभी बैंक केन्द्रीय बैंक से अपनी अल्पकालिक वित्तीय जरुरतों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों के एवज में उधार लेते हैं। बैंकों के लिए अब धन जुटाना और महंगा हो जाएगा, इसका असर आवास, उपभोक्ता और वाणिज्यिक कर्ज की दरों पर भी पड़ सकता है।
English Transaction
Mumbai: Bankers were expecting it, markets had anticipated it and on Wednesday, the Reserve Bank of India acted on the inevitable as it hiked the repo rate, or the rate at which it lends funds to banks
The first repo hike in a week after domestic fuel prices were raised, and confirms market perception that inflation is the overarching concern for RBI.
No comments:
Post a Comment