Friday, 20 June 2008

बजाज ऑटो भी अब कार बनाएगी - June 20, 2008

हिन्दी रूपांतर
भारतीय राजधानी दिल्ली में ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है और इसमें कार निर्माता अपने एक से एक नए मॉडल लाँच करने की तैयारी कर रहे हैं.


लेकिन इसके पहले ही स्कूटर और मोटर साइकिलों के लिए जाने जानेवाली कंपनी बजाज ऑटो ने फ़्राँस की कार निर्माता रेनो और जापान की निसान मोटर कंपनी के साथ एक कार लाँच करने की घोषणा की है.


कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बुधवार को कहा कि रेनो और निसान के साथ मिलकर बनाई जाने वाली ये छोटी कार आगामी तीन-चार साल में लाँच कर दी जाएगी.


उनका कहना था कि तीनों कंपनियों के बीच तालमेल पर काम जारी है.


इस कार का डिज़ाइन बजाज ऑटो तैयार कर रही है और इसे महाराष्ट्र में पुणे के पास चाकण इकाई में तैयार किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ विकसित किया जाएगा.


राजीव बजाज का कहना था कि यह कार न तो एक लाख रुपए की होगी न दस लाख रुपए की.


उनका कहना था कि कीमत की बजाए ईंधन की कम खपत पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.


कंपनी की 2009 में दो हल्के व्यावसायिक वाहन भी लाँच करने की योजना है.


इसके लिए कंपनी चाकण में एक नई इकाई भी स्थापित कर रही है जिसमें हर साल ढाई लाख वाहन तैयार किए जा सकेंगे.


English Translation
Delhi Renault-Nissan and Bajaj Auto plan to expand their low-cost car joint venture in India to make bigger cars and multi-purpose vehicles, the Economic Times reported on Friday.

"There's no way one can compete with a single product in any market, be it cellphones or motorcycles or cars," the newspaper quoted Bajaj Auto Managing Director Rajiv Bajaj as saying.

"So, we are planning a portfolio of products. There would be different products, not just variants of the same product at different price points," Bajaj said.

The companies would sign an initial agreement on the expansion by July, the newspaper said.

The joint venture, which was formed in May this year, will start by making cars with prices starting from $2,500, putting it squarely in the same range as Tata Motors' Nano.

It has a planned capacity of 400,000 units a year. Sales will start in early 2011 in India, with potential in other emerging markets around the world.

Car sales in India, forecast to nearly double to 2 million units by 2010, has grown at an annual rate of about 15 per cent in the last five years, helped by higher incomes and new launches

No comments: