Thursday, 31 May 2007

Sunflag Iron बोर्ड ने अन्तिम लाभांश स्वीकार्य किया

Sunflag Iron & Steel Company Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग जो की 29 , मई , 2007 को थी जिंस मे कंपनी ने कुछ विषयों पर निर्णय लिया ईन विषयों के साथ साथ कंपनी ने यह भी बताया कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल मे @2.50 % निर्भर कर्ता है कंपनी के सामान्य शेयर पर (2006 - 2007) , यदी हुआ तो निर्भेर करता कंपनी के सदस्य की स्वीकृति के लीय जो कि कंपनी कि सालाना सार्वत्रिक मीटिंग मे होगा ।

कुनूर चाय बिक्री ने कम घनत्व देखा

ताजी चाय के आगमन के साथ कम पर कायम रहा, इस हफ्ते के नीलाम के लीये कुनूर चाय ट्रेड एसोसिएशन पर नामसूची सिर्फ मुल्य 7 लाख किलो ग्राम था। जबकि घनत्व पिछले हफ्ते से कुछ 65,000 किलो ग्राम ज़्यादा था, समस्त प्रस्ताव काफी कम था बाज़ार पर दबाव डालने के लीये। ७ लाख किलो ग्राम में से ज़्यादा 4.93 लाख किलो ग्राम पत्ती ग्रेड से संबंध रखता है, जबकि 2.07 लाख किलो ग्राम डस्ट ग्रेड से संबंध रखता है। ऑर्थोडॉक्स किस्म का अनुपात दोनो पत्ती और डस्ट ग्रेड में कम था। आख़िरी हफ्ते, ब्रोकर के द्वारा भाव प्रबंध बोली क्रमबद्ध 41 रुपये से 43 रुपये किलो ग्राम थी साडी पत्ती चुनना और 60 रुपये से 68 रुपये तक ब्राईत्र लिकुओरिंग चुनना।

Super Sales बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Super Sales India Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग जो की 29 , मई , 2007 को थी जिंस मे कंपनी ने कुछ विषयों पर निर्णय लिया ईन विषयों के साथ साथ कंपनी ने यह भी बताया कंपनी ने लाभांश का स्वीकार्य 7 रूपे प्रति 10 रूपे के सामान्य शेयर पर ,निर्भेर करता है कंपनी के शरेस होल्डर पर जो की कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग मे स्वीकृति करेगे ।

मुदित फिन्लेअसे - 11 जून 2007 को ई जी एम है

मुदित फिन्लेअसे लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के सदस्यों कि अतिरिक्त साधारण सभा 11 जून 2007 को आहूजा अरोरा ऎंड अस्सोसितेस, चार्टर्ड लेखादार, नई दिल्ली को कंपनी एक्ट 224 के अनुभाग के प्रावधान के अन्दर दफ्तर को संभालना है जब तक कंपनी कि अगली वार्षिक साधारण सभा का निष्कर्ष ना निकले पारिश्रमिक, नियम और शर्तो पर।

Wednesday, 30 May 2007

टाटा प्युर एकुइटी फंड ने लाभांश घोषित किया

टाटा मुचुअल फंड टाटा प्युर एकुइटी फंड के लाभांश ओप्शन के अन्दर लाभांश का 30 प्रतिश्त (जैसे कि 10 रुपये कि फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति ईकाई ) के लाभांश के साथ आया है। इसी के लीये रेकॉर्ड तीथी 1 जून 2007 तय की गई है। फंड ने यह लाभांश 16 महीने के अंतराल के बाद घोषित किया है। जनवरी 2006 में 10 प्रतिश्त का लाभांश फंड द्वारा अदा किया गया था।

Tata Coffee बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Tata Coffee Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय 6.50 प्रति शरेस निर्भेर करता कंपनी के सामान्य कैपिटल पूंजी पर । कंपनी ने यह भी बताया कंपनी ने प्रस्ताव रखा है की एक नया कंपनी का प्लांट का निर्माण करेगी जिंस मे अनामाल्लैस होगा हरी चाय की पत्ती का निर्माण होगा चाय की ताजी पत्ती से संबंधीत उत्पाद प्रोजेक्ट लगभग 7 Crores मे प्राक्कलित होगा ।

Dishman Pharmaceuticals ने किताब का संवरण स्थिर किया अन्तिम लाभांश के लीय

Dishman Pharmaceuticals & Chemicals Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 28 , जुलाई , 2007 से 07 , अगस्त , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 24 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 07 , अगस्त , 2007 ) को होगी तथा कंपनी आपने का लाभांश भुगतान करेगी ।

इन्फोटेक एन्तेर्प्रिसेस - 23 जून, 2007 को ई जी एम

इन्फोटेक एन्तेर्प्रिसेस लिमिटेड ने सूचित किया है कि बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर ने निन्म्लिखित सकुरितिएस को पसंदिद आधार पर इशू करने के लीये मान्यता दी है कॅरिअर इंटरनेशनल मारीशस लिमिटेड और जी ए ग्लोबल इनवेस्टमेंट लिमिटेड, क्य्प्रुस या कोई भी सभासद ग्रुप एन्तिटी , शेयर्स होल्डर्स और दूसरे सम्बंधित औदथोरितिएस के द्वारा मान्यता का विषय है: 38,11,392 एकुइटी शेयर्स 5 रुपये प्रति, 360 रुपये प्रति शेयर एकुइटी शेयर के अंतरहित ए डी आर के इशू । 27,24,000 अनिवार्य परिवर्तनीय पसंदिद शेयर के इशू 360 रुपये प्रति परिवर्तनीय समान संख्या के एकुइटी शेयर 355 रुपये प्रति शेयर 5 रुपये प्रति प्रीमियम पर। 17,72,305 एकुइटी शेयर के इशू 360 रुपये प्रति के मुल्य पर 5 रुपये प्रति।

Tuesday, 29 May 2007

मुचुअल फंड्स ने खरीदना ग्रेहन किया

मुचुअल फंड्स 25 मई 2007 को खरीदने में आकर्षित था, पिछले त्रदिंग सत्र में कुल विक्रेता होने के बाद वो कुल एकुइटी शेयर मुल्य 38.30 करोड़ रुपये के लाए। मुचुअल फंड ने कुल 523.80 करोड़ रुपये कि बिक्री बनाईं, जबकि उनकी कुल खरीदारी उस दिन 562.10 करोड़ रुपये थी। बाज़ार ने 25 मई 2007 शुकर्वार को पुरी तरह से बदली हुई प्रवृति देखी, और आरंभिक दुर्बलता से मुनाफे के साथ व्यवस्थित हुआ। सेंसेक्स ने 120.34 पोंट्स या 0.85 प्रतिश्त से 14,338.45 तक छलांग लगाईं। शेयर्स आई टी शेत्र के आज प्रधान। 25 मई तक इस महीने के लीये, मुचुअल फंड मुल्य 1279.39 करोड़ रुपये के शेयर्स लाया। मुचुअल फंड वितीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति में इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये में पम्पित हुआ।

रबड़ मुल्य ने निचे प्रवृति देखी

विश्वीय और भौतिक रबड़ मुल्य 28 मई को भार के अन्दर कायम रहे। भौतिक और फ्युच्र्स बाज़ार दोनो में ही प्रवृति पीछे चली। स्पॉट में,कोट्टायम और कोची में शीट रबड़ 91 रुपये किलो ग्राम से लेकर 90 रुपये तक गिरी। नेशनल मलती कोम्मोदिटी एक्सचेंज पर, RSS 4 के लीये जून अनुबंध तेजी से 88.50 (91.32) रुपये, जुलाई अनुबंध 89.35 (92.60) रुपये से, अगस्त 88.65 (91.36) रुपये से सितम्बर अनुबंध 86 (89.14) रुपये प्रति किलो ग्राम से गिरा। एम सी एक्स पर ग्रेड के लीये जून अनुबंध 88.50 (90.97) रुपये प्रति किलो पर भी डूबा। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 90 (91); RSS-5: 89 (90); ungraded: 88 (88.50); ISNR 20: 89 (89) और latex 60 प्रतिश्त : 63.65 (64.20).

पर्यटन फाइनेंस - दिरेक्टेर्स की नियुक्ति

पर्यटन फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने सूचित किया है की मिनिस्तेर्य ऑफ़ फाइनेंस, गोवेर्मेंत ऑफ़ इंडिया ने श्री. राकेश सिंह, संयुक्त सचिव, मिनिस्तेर्य ऑफ़ फाइनेंस, देपर्त्मेंत ऑफ़ इकनॉमिक अफेयर्स (बैंकिंग डिविजन) को दिरेक्टेर पद के लीये नियुक्त किया, जो रेकॉर्ड में लिया गया। आगे कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स जिनकी मीटिंग 28 मई 2007 को हुई थी श्री. आर आर राइ, जोनल प्रबंधक, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया को अतिरिक्त दिरेक्टेर नियुक्त किया।

दोनेअर इंडस्ट्रीज - 4 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है

दोनेअर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 4 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ वीश्वीय देपोसितोर्य प्राप्तिया (जी डी आर) के द्वारा फ़्न्ड्स को बढाने, अमेरिकन देपोसितोर्य प्राप्तिया (ए डी आर) भारत और बाहर या किसी और इंस्ट्रुमेंट्स (सेकुरितिएस) जो कानून के द्वारा अनुमति प्राप्त है पर विचार करने के लीये होगी।

Monday, 28 May 2007

Dena Bank - ने बैंक की (AGM) 29, जून , 2007 को होगी

Dena बैंक ने बताया की कंपनी के शरेहोल्देर्स कि यह 11 वी सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो की 29 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने यह भी बताया कि कंपनी को आपने बैलेंस शीट तथा आपना लाभ-हानि लेखा 31 ,मार्च , 2007 तक समर्थन करेगी इस के अतिरिक्त कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर कंपनी के अच्तिवितिएस तथा कंपनी के अच्कोउन्ट्स पर एक रिपोर्ट तयार करेगी तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो निर्भेर करता कंपनी के सामान्य शेयर पूंजी पर ।

Bank of Baroda ने किताब का संवरण स्थिर किया अन्तिम लाभांश के लीय

Bank of Baroda ने बताया की बैंक के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 23 , जून , 2007 से 04 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी बैंक की ( 11 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 04 , जुलाई , 2007 को होगी तथा बैंक आपने लाभाश का भुगतान करेगे ।

दर्जेलिंग चाय के लीये अच्छी माँग

दार्जिलिंग चाय मुल्य विशेषता के साथ अच्छी माँग का आवाहन किया। कोलकता: सारी तीनो नीलाम केंद्र कोलकता, सिलिगुरी और गुवाहाटी पर नियमित मुल्य शासन के साथ बाज़ार प्रविती में बदलाव देखा CTC पत्ती और दुस्त श्रेणी के लीये बहुमूल्य है। पश्चिमी भारत के खरीदार बेहतर किस्म के लीये काम कर रहे है वो भी बडे चाय पच्केतीर्स की बेहतर पूछ-ताछ के साथ। ऑर्थोडॉक्स बाज़ार तरंशील कायम रहा;साफ सुथरी अच्छी तरह से बनी सारी पत्ती ब्रोकेंस और फंनिंग्स तेंदिन्ग्स पर मूल्यवान रहा। कोलम्बो नीलाम तिप्प्य किस्म के साथ मजबूत रहने के लीये कायम रहा सी आई एस और पश्चिमी असिया के द्वारा मुल्य में मूकब्ले के साथ।

हाईटेक प्लास्ट बोर्ड ने लाभांश की सिफारिश की

हाईटेक प्लास्ट लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 26 मई 2007 को अन्य विषयो के साथ साथ वर्ष समाप्ति 31 मार्च 2007 के लीये कंपनी के एकुइटी शेयर्स पर 8 प्रतिश्त ( 0.80 रुपये प्रति शेयरो) के लाभांश की सिफारिश की, और आगाम्शील वार्षिक साधारण मीटिंग पर सदस्यों की मान्यता का विषय।

Saturday, 26 May 2007

रबड़ ने नियमित प्रवृति देखी

भौतिक रबड़ के मुल्य 25 मई को नियमित बंद हुए। RSS 4 कोट्टायम में 91.50 रुपये किलो ग्राम से 92 रुपये किलो ग्राम तक सुधरा। कोची में ग्रेड 92 रुपये किलो ग्राम पर बिना बदले बंद हुआ। ऍन एम सी ई पर रबड़ फ्युच्र्स अस्थि पर मुड़ा। जून अनुबंध RSS 4 के लीये 91.80 (92.41) रुपये से , जुलाई में 93.15 (93.52) रुपये से, अगस्त में 92 (92.65) रुपये से और सितम्बर 89.90 (90.45) रुपये प्रति किलो ग्राम से गिरा। एम सी एक्स पर जून अनुबंध ग्रेड के लीये 91.71 (92.29) रुपये किलो ग्राम गिरा। आरंभिक ब्याज 7,521 (7,439) टन के साथ जून में 3,884 (3,892) टन , जुलाई में 2,853 (2,791) टन, अगस्त में 660 (636) टन और सितम्बर में 124 (120) टन था। जून फ्युचार्स RSS 3 के लीये तोकोम पर 297.4 येन के विरूद्ध 297.7 येन (99.56 रुपये) पर बंद हुआ। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 92 (91.50); RSS-5: 90.50 (90); ungraded: 89 (88.50); ISNR 20: 90.25 (90) और latex 60 प्रतिश्त : 64.70 (64.70).

Mirza International बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Mirza International Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 31 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो ।

वी एल एस फाइनेंस- शेयर्स कि खरीदारी

वी एल एस फाइनेंस लिमिटेड ने सूचित किया कि कंपनी को 25 मई 2007 इत्तला मिली है एम पी मेहरोता (एच यु एफ) - कंपनी के प्रोमोटर ग्रुप के संघटक द्वारा, और 5,00,000 तक एकुइटी शेयरो कि खरीदारी ( 1.26 प्रतिश्त कंपनी कि प्रदत्त पूंजी तक) का विचार स्टॉक एक्सचेंज द्वारा अराम्भ बाज़ार से।

ITC Ltd ने किताब का संवरण स्थिर किया

ITC Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 18 , जून , 2007 से 27 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 96 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 27 , जून , 2007 को होगी तथा कंपनी आपने लाभांश का भुगतान करेगी ।

Friday, 25 May 2007

जेएम एफ एम पी ने रेकॉर्ड तीथी घोषित की

जेएम फिनान्सिअल मुतुअल फंड ने 28 मई 2007 को जेएम फिक्सड मतुरित्य फंड सीरीज़ IV- चौथाई योजना 4 के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत लाभांश की घोषणा के लीये रेकॉर्ड तीथी घोषित की। लाभांश की मात्रा 1 अप्रैल 2007 से रेकॉर्ड तीथी तक ऍन ए वी में योजना पर निर्भर है।

कुनूर पर कम चाय घनत्व

चाय का घनत्व आने वाली बिक्री कुनूर चाय ट्रेड एसोसिएशन (सी टी टी ए) नीलाम पर कम कायम रहेगा इस हफ्ते की कुल 6.34 लाख किलो ग्राम की नामसूची के साथ। आखरी वर्ष की अनुरुप बिक्री में, 11.3 लाख किलो ग्राम का घनत्व प्रस्तावित हुआ था। 6.34 लाख किलो ग्राम में से, अधिक से अधिक 4.34 लाख किलो ग्राम पत्ती ग्रेड को और सिर्फ 2 लाख किलो ग्राम दुस्त ग्रेड से संबंध रखता है। फिर से, अधिक से अधिक 5.8 लाख किलो ग्राम सी टी सी किस्म और 0.54 लाख किलो ग्राम ऑर्थोडॉक्स किस्म से सम्बंधित है। पत्ती श्रेणी में, ऑर्थोडॉक्स खाता सिर्फ 0.22 लाख किलो ग्राम था जबकि सी टी सी 4.12 लाख किलो ग्राम। दुस्त श्रेणी में, ऑर्थोडॉक्स 0.32 लाख किलो ग्राम पर आया, जबकि सी टी सी 1.68 लाख किलो ग्राम। आख़िरी 2 महिनो से शुष्क मौसम के कारण कम घनत्व आरम्भ हुआ। अच्छी चाय के मुल्य बढ़े जबकि दूसरो ने नियमित कायम रहेने के लीये संघर्ष किया।

Caprihans India बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Caprihans India Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 01 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का समर्थन साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम भी साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा । कंपनी आपने लाभाश कि संस्तुति करेगी ।

Loyal Textile ने किताब का संवरण स्थिर किया

Loyal Textile Mills Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 14 , अगस्त , 2007 से 06 , अगस्त , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुतुअल फंड ने लाभांश घोषित कीया

स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुतुअल फंड ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्लासिक एकुइटी फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 15 प्रतिश्त (10 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति इकाई ) का लाभांश घोषित किया। इसी के लीये रेकॉर्ड तीथी 28 मई 2007 तय की गई। यह फंड के द्वारा घोषित कीया हुआ दूसरा लाभांश होगा । अगस्त 2006 में लाभांश कि यही मात्रा घोषित हुई थी।

Thursday, 24 May 2007

लोटस इंडिया योजना 137 करोड़ से बढ़े

तय मतुरित्य योजना लोटस इंडिया अस्सेत मनागेमेंत कंपनी द्वारा नए फंड के प्रस्ताव के दौरान 137 करोड़ रुपये बढ़े. लोटस इंडिया फिक्सड मतुरित्य योजना ऍन एफ ओ के लिए 3 महीने सीरीज़ VIII बंद हुआ। यह योजना आय उत्पादित करने के लिए ढूंद रही है पोर्टफोलियो में डालने के लिए उधार और रूपया बाज़ार इन्स्त्रुमेंत ज़्यादातर लाइन में अव्धिपूर्ण इस योजना के दौरान के साथ। लोटस इंडिया अस्सेत मनागेमेंत कंपनी का एका फुल्लेर्तों फंड मनागेमेंत ग्रुप, जो तेम्पसेक होल्डिंग्स सिंगापूर का परिपूर्ण है और सबरे कैपिटल वर्ल्डवाइड के बीच है।

Oriental Carbon बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Oriental Carbon & Chemicals Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी खातो के वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश का भुगतान , यदी हुआ ।

Safari Industries बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Safari Industries India Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 01 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो निर्भेर करता कंपनी के सामान्य शेयर पूंजी पर ।

IP Rings ने किताब का संवरण स्थिर किया

IP Rings Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 19 , जुलाई , 2007 से 26 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 16 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 26 , जुलाई , 2007 ) तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।

Wednesday, 23 May 2007

Jayavant Products - डाक संबंधी मत पत्र

जयवंत प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के सदस्य ने डाक संबंधी मत पत्र के द्वारा खास प्रस्ताव जारी किया है कंपनी के पंजीकृत दफ्तर को आवश्यक बहुमत के साथ कर्नाटक के राज्य से, महाराष्ट्र के राज्य में विस्थापन करने के लिए.

JJ Exporters बोर्ड ने अन्तिम लाभांश स्वीकार्य किया

JJ Exporters Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 31 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी के दीरेक्टोर्स की रिपोर्ट ओर सामाजिक प्रणाली रिपोर्ट भी साल के अंत तक ( 31 , मार्च , 2007 ) प्रकाशित कर दी जाएगी । कंपनी आपना लाभांश स्वीकार्य बनाएगी , यदी हुआ तो निर्भेर करता कंपनी के सामान्य शेयर पूंजी पर ।

Schablona India ने किताब का संवरण स्थिर किया

Schablona India Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 01 ,सितम्बर , 2007 से 15 , सितम्बर , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 23rd ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 15 , सितम्बर , 2007 को होगी ।

रबड़ ने नियमित प्रवृति देखी

स्पॉट रबड़ 22 मई को लगभग सिथर रहा। कोट्टायम और कोची में सत्र समाप्ति अत्यधिक मन्द घनत्व के साथ RSS 4 क्रमशः 90.50 रुपये और 91 रुपये किलो ग्राम पर एक सा उदृत हुआ था। विश्व्य प्रवृति निर्धारक सोने और तेल फ्युच्र्स में फायदा परन्तु मुनाफा बुकिंग और विक्रय सहना बाद में मुल्य दबाव के अन्दर लाया है। RSS 4 के लिए, नेशनल मल्टी कोम्मोदिटी एक्सचेंज पर, जून अनुबंध 91.75 (91.94) रुपये पर, जुलाई 92.50 (93.89) रुपये, अगस्त 92.25 (93.47) रुपये और सितम्बर 90 (91.29) रुपये प्रति किलो ग्राम पर हफ्ता बंद हुआ। MCX पर जून अनुबंध 91.87 रुपये से 90.90 रुपये प्रति किलो ग्राम गिरा। NMCE पर आरंभिक ब्याज 7,356 (7,309) लोटस के साथ, जून में 4,078 (4,124) लोटस, जुलाई में 2,568 (2,464) लोटस, अगस्त में 621 (632) लोटस और सितम्बर में 89 (89) था। समस्त घनत्व 2,010 (1,938) टन है। बैंकॉक में RSS 3 सीमांत रूप से 5 पैसे से 98.01 (98.06) गिरा। तोकोम में जून फ्युच्र्स ग्रेड के लिए 291.8 येन प्रति किलो ग्राम के विरूद्व 293.5 येन (98.31 रुपये) पर बंद हुआ। स्पॉट रबड़ मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे : RSS-4: 90।50 (90।50); RSS-5: 89.50 (89.50); Ungraded: 88.25 (88.50); ISNR 20: 89.25 (89) और Latex 60 प्रतिशत : 64.20 (64.20).

साहिल वित्तीय - 30 मई 2007 को बोर्ड मीटिंग है

साहिल वित्तीय सेवाएं लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 30 मई 2007 को ब्रांड रेअल्टी प्रायवेट लिमिटेड के 8 लाख शेयर्स को सम्मुल्य पर जोकि अभी कंपनी के प्रोमोतेर्स के पास है अर्जित करने के लिए होगी। कंपनी ने यह भी सूचित किया है कि , अभी कंपनी के पास ब्रांड रेअल्टी प्रायवेट लिमिटेड में 7 लाख शेयर्स है और प्रस्तावित अर्जन करने के बाद ब्रांड रेअल्टी प्रायवेट लिमिटेड पूरी तरह से सवाधिक्रित कंपनी का सहायक बन जाएगा।

Tuesday, 22 May 2007

Hindustan Sanitaryware ने किताब का संवरण स्थिर किया

Hindustan Sanitaryware & Industries Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 05 , सितम्बर , 2007 से 15 , सितम्बर , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की ( 47 वी ) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 15 , सितम्बर , 2007 को होगी तथा कंपनी लाभांश का भुगतान करेगी ।

Shanthi Gears ने किताब का संवरण स्थिर किया

Shanthi Gears Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 30 , जून , 2007 से 16 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 16 , जुलाई , 2007 ) तथा कंपनी लाभांश का भुगतान करेगी ।

Gujarat Reclaim बोर्ड ने अन्तिम लाभांश की घोषणा कि

Gujarat Reclaim & Rubber Products Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 28 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम भी साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा तथा कंपनी ने वित्तीय साल के लाभांश की घोषणा कि ।

Saksoft के बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Saksoft Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 28 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम भी साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा । कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा जो की 31 , मार्च , 2007 तक होगी , यदी हुई तो।

आई सी आई सी आई Prudential MF नई योजना आरम्भ कर रही है

आई सी आई सी आई फिक्सड मतुरित्य प्लान आरम्भ कर रही है। आई सी आई सी आई प्रुन्देंतिअल फिक्सड मुतुअल प्लान 36-18 महीने प्लान ए सीमित अवधि उधार फंड है। इस योजना का उद्देश्य नियमित वापसी पैदा करना है तय आय Securities पोर्टफोलियो में निवेश करके और योजना के अन्तर्गत समय प्रोफाइल के साथ उधार इंस्ट्रुमेंट्स के प्लंस। इस योजना का न्यूनतम अभिदान मुल्य 5000 रुपये और उसके बाद 10 रुपये का गुनंफल है, और फूटकर प्लान ग्रोथ के साथ लाभांश ओप्शन है। नया फंड प्रस्ताव योजना की अवधि 14 मई से 24 मई 2007 है।

India Tourism - दिरेक्टेर्स में बदलाव

इंडिया पर्यटन विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया है कि :1. श्री. ई के भारत भूषण, पर्यटन मिनिस्टरी में वित्तीय सलाहकार कंपनी बोर्ड में थोड़े समय के सरकारी दिरेक्टेर नियुक्त हुए, श्री. रघु मनों आई ए एस (ऍन:74) पहले ए एस ऎंड एफ ए (पर्यटन) जो कि 12 अप्रैल 2007 से लागू हुआ था।2. श्री. रोमेश चोपडा, श्री. जोसे डोमिनिक और श्री. अशोक पाहवा कंपनी बोर्ड के अतिरिक्त दिरेक्टेर्स नियुक्त किये गये जो कि 17 अप्रैल 2007.

Monday, 21 May 2007

Greenply Industries बोर्ड ने अन्तिम लाभांश स्वीकार्य किया

Greenply Industries Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 04 , जून , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी के खातो का समर्थन साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम भी साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 होगा । कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा जो की 31 , मार्च , 2007 तक होगी , यदी हुई तो। कंपनी विनिमय करते हुए परिवर्तनीय 1,45,000 Warrants no 1 कंपनी के सामान्य शेयर के अंतर्गत आते है ।

Twilight Litaka Pharma Ltd ने किताब का संवरण स्थिर किया

Twilight Litaka Pharma Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 23 , जून , 2007 से 28 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 28 , जून , 2007 ) तथा कंपनी लाभांश का भुगतान करेगी ।

Canara Bank के बोर्ड ने सोच विचार करते हुए समाहित FY 07 के परिणाम की घोषणा 29 , मई , 2007 को होगी ।

Canara Bank ने बताया की बैंक के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी इस के साथ साथ बैंक ने अन्य-विषयों मे बताया की समाहित आर्थिक विवरण बैंक मे साल के अंत तक का ( 31 , मार्च , 2007 ) उपलब्ध होगा ।

Kansai Nerolac Paints Ltd ने किताब का संवरण स्थिर किया

Kansai Nerolac Paints Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 29 , जून , 2007 को बंद रहेगा कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 29 , जून , 2007 को होगी ।

Punjab Chemicals बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Punjab Chemicals & Crop Protection Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 28 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 के घोषित किय जाएगे तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा जो कि 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो।

Redington India Ltd ने किताब का संवरण स्थिर किया

Redington India Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 20 , जुलाई , 2007 से 26 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान जो की कंपनी 26 , जुलाई , 2007 को करेगी ।

Saturday, 19 May 2007

Tata Coffee बोर्ड ने लाभांश स्वीकार्य किया

Tata Coffee Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की सालाना कंपनी का खाता तथा कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक होगा , यदी हुआ तो निर्भेर करता कंपनी के सामान्य शेयर पूंजी पर ।

Bajaj Auto ने किताब का संवरण स्थिर किया

Bajaj Auto Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 01 , जुलाई , 2007 से 12 , जुलाई , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की (62) सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 12 , जुलाई , 2007 ) तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।

VSNL - FY 07 का परिणाम 26 , मई , 2007 को होगा

Videsh Sanchar Nigam Ltd (VSNL) ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि मीटिंग 26 , मई , 2007 को होगी । कंपनी ने सोचकर विचार करके वित्तीय परिणाम चौथाई साल के अंत तक ( 31 , मार्च , 2007 ) घोषित करेगी । कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 तक होगी तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के लिय सोचा 31 , मार्च , 2007 तक यदी हुआ तों ।

Tata Motors ने किताब का संवरण स्थिर किया

Tata Motors Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 05 , जून , 2007 से 12 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है ( 09 , जुल्य , 2007 ) तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।

रबड़ ने मिली जुली प्रवृति देखी

भौतिक रबड़ के मुल्य 18 मई को मिले जुले थे। आवरण समूह अच्छे उदृत के प्रस्ताव के लिए ठहर गया जबकि टायर शेत्र अपनी आशाओं के विरूद्व निष्क्रिय रहा। 17 मई को कोट्टायम और कोची में ग्रेड 88 रुपये किलो ग्राम से क्रमशः 88.50 रुपये और 89 रुपये बढ़ा। आगे रबड़ फ्युच्र्स बढ़ा जबकि तोकोम गुरुवार के बाद तकनिकी सुधार के बाद उपरी स्थानांतरण आरम्भ किया। RSS 4 के लिए NMCE पर जून अनुबंध 91.40 (89.54) रुपये से, जुलाई 93.40 (91.59) रुपये से, अगस्त 93.24 (91.73) रुपये से और सितम्बर 90.70 (89.66) रुपये प्रति किलो ग्राम से बढ़ा। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थे: RSS-4: 88.50 (88); RSS-5: 87.50 (87); ungraded: 86 (86); ISNR 20: 87 (87) और latex 60 प्रतिशत : 63.15 (63.15)

मुतुअल फंड्स ने खरीदारी बढ़ाई

घरेलु मुतुअल फंड ने 17 मई को दूसरे सीधे दिन के लिए 607.50 करोड़ रुपये कि खरीदारी कायम रखी। मुतुअल फंड ने कुल खरीदारी 1098 करोड़ रुपये की बनाईं, जबकि उनकी कुल बिक्री उस दिन 490.50 करोड़ रुपये थी। अब तक महीने के लिए (17 मई तक) इंडियन एकुइटी बाज़ार में मुतुअल फंड 2549.90 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। मुतुअल फंड ने वित्तीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति के दौरान इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये पम्पित हुये।

Friday, 18 May 2007

रबड़ ने व्यवसाय प्रवृति देखी

स्पॉट रबड़ ने 17 मई को नियमित प्रवृति दिखाई। कोट्टायम में RSS 4, 87.50 रुपये प्रति किलो ग्राम के विरूद्व 88 रुपये पर बंद हुआ। कोची में ग्रेड 88 रुपये प्रति किलो ग्राम पर स्थेअथिक था और घरेलु फ्युच्र्स के साथ ठीक सव्भाव से गिरने से रोक लिया। NMCE पर मुल्य अच्छे संयत थे प्रारम्भिक सत्र में परंतु लाभ बुकिंग पर आकस्मिक भय ने मारा मध्य सत्र की तरफ रिनात्मक अधिकार। RSS 4 के लिए जून अनुबंध 89.60 (90.22) रुपये से, जुलाई 91.60 (92.33) रुपये से, अगस्त 91.69 (92.44) रुपये से और सितम्बर अनुबंध 89.70 (90.39) रुपये से गिरा। MCX पर जून अनुबंध 89.99 रुपये किलो ग्राम से 89.42 रुपये पर हल्का हुआ। बैंकॉक में RSS 3 (स्पॉट) 2.40 रुपये से 96.95 रुपये तक तेज़ी से बढ़ी। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम): RSS-4: 88 (87.50); RSS-5: 87 (86); ungraded: 86 (85); ISNR 20: 87 (86.25) और latex 60 प्रतिशत : 63.15 (63.15).

Voltas ने किताब का संवरण स्थिर किया

Voltas Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 10 , जुल्य , 2007 से 06 , अगस्त , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है तथा कंपनी के लाभांश का भुगतान करेगी ।

Krishna लिफेस्त्य्ले ने किताब का संवरण स्थिर किया

Krishna Lifestyle Technologies Ltd ने बताया की कंपनी के शरेस स्थानांतर किताब तथा सदस्यों के रजिस्टर 06 , जून , 2007 से 08 , जून , 2007 तक बंद रहेगे कियोकी कंपनी की सालाना सार्वत्रिक मीटिंग है जो कि 08 , जून , 2007 को होगी ।

Ipca Laboratories - FY 07 का परिणाम 25 , मई , 2007 को होगा

Ipca Laboratories Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि मीटिंग 25 , मई , 2007 को होगी । अन्य-विषयों के साथ साथ कोमप्न्य ने यह भी बताया कि कंपनी के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 । तथा कंपनी ने लाभांश कि संस्तुति वित्तीय साल के अंत तक करने के liy सोचा 31 , मार्च , 2007 ।

आरबीआई अग्रिम आमदनी कर एकत्रित करने के लिए देख रही है

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया अपने केंद्र के अलावा मुम्बई और नवी मुम्बई 910 कोम्प्युतेरिस्द शाखाओं, सार्वजनिक और व्यक्तिगत शेत्र बैंक पर अग्रिम आमदनी कर एकत्रित करने के लिए तैयार है। 910 बैंक शाखाओं में से, 833 शाखाएँ सार्वजनिक शेत्र बैंक की है, 36 एच डी ऍफ़ सी की है, 9 आई सी आई सी आई बैंक, 19 यू टी आई बैंक और 13 आई डी बी आई बैंक की है। आर बी आई काउंटर पर लंबी कतारें और असुविधा से दूर रह सकते है अगर मुम्बई और नवी मुम्बई में अस्सेस्सेस सेवाएं प्रयोग में लाते है जो विभिन्न बैंक शाखाओं को दे रखी है और अपना आय कर देय राशी आख़िरी तिथी से पहले जमा करवाते है।

Thursday, 17 May 2007

Galaxy Consolidated - FY 07 का परिणाम 30 , जून , 2007

Galaxy Consolidated Finance Ltd ने बताया की कंपनी साल का वित्तीय परिणाम साल के अंत तक 31 , मार्च , 2007 के बारे मे कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स से स्वीकृत करवाने ki प्रतीक्षा , हाला कि साल का प्रेनाम तीन महीना तक आजेगा ( 2006 - 2007 ) । इस के भीतर 30 , जून , 2007 मे उपर्युक्त दिखया जाएगा । कंपनी के आलेखीय वित्तीय परिणाम साल के अंत तक प्रकाशित नही हुए थे ।

United Spirits - ने निवेशकर्ताओं अभियोग के लिय E-mail ID का निर्माण किया

United Spirits Ltd ने बताया की कंपनी ने इस E-mail ID का निर्माण अभियोग निवेशक तथाअभियोग ओफ्फिसर के लिय किया है । यह प्रयोजन केवल शिकायत रजिस्टर करने के लिय है uslinvestor@ubmail.com । कंपनी के निवेशक को यदी इस पर आवश्यकीय कार्यवाही कि जा सकती है । कंपनी आपने E - MAIL ID कि योजित को निर्दिष्ट काने के लिय कंपनी कि website पर लागु कर दी है । www.unitedspirits.in.

बजाज आटो फाइनेंस - दिरेक्टेर्स में बदलाव

बजाज आटो फाइनेंस लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की सभा 16 मई 2007 को निम्नलिखित को तय करने के लिए हुई थी:
1. श्री. नरेश पटनी ने कंपनी के अपने निर्देशक पद से अपनी पहले व्यवसाय के कारण इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने मंजूर कर लिया है।
2. बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने श्री. नरेश पटनी के इस्तीफे के कारण हेतु आकस्मिक शुन्यपद में श्री. ननू पम्नानी को कंपनी के निर्देशक पद के लिए नियुक्त किया। सभा ने इसके सिवा श्री. ननू पम्नानी को कंपनी का उपाध्यक्ष जैसे नियुक्त किया है।

कैन मल्तिकैप योजना फिर से खरीदारी का प्रावधान करेगी

कैन मल्तिकैप योजना, पाँच वर्षीय सीमित अवधि एकुइटी योजना फिर से खरीदारी की सुविधा इकाइयों की बटाई के 90 दिनों बाद का प्रावधान करेगी। फिर से खरीदारी की सुविधा निवेशको को प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे बुधवार को प्रबंध करायी जाएगी। इसके अनुसार यह योजना इकाई धारक को फिर से खरीदारी की सुविधा प्रत्येक महीने की पहले और तीसरे बुधवार को और पहली फिर से खरीदारी 16 मई 2007 को आरम्भ हुई थी। इकाई धारक जो अपनी इच्छा से इकाई होल्डिंग का प्रस्ताव फिर से खरीदारी के लिए प्रतिदान निवेदन प्रस्तुत किया निवेशक संबंध केंद्र पर या रजिस्ट्रार के सूचित दफ्तर , कार्वी काम्प्युतार्शेयर प्रायवेट लिमिटेड पर।

Wednesday, 16 May 2007

रबड़ ने व्यवसाय प्रवृति देखी

स्पॉट रबड़ ने 15 मई को नियमित प्रवृति दिखाई। शीट रबड़ कोट्टायम और कोची पर क्रमशः 85.25 और 85.50 रुपये पर बंदोबस्त तय किया 85 रुपये प्रति किलो ग्राम पर ट्रेडिंग घनफल ज़्यादा ग्रेड पर कम था। रबड़ फ्युच्र्स बढ़ा जबकि समुद्र पार बाज़ार आशाजनक नही था। NMCE पर RSS 4 के लिए मई अनुबंध अवधि समाप्त व्यवसाय 85.55 (85.02) रुपये प्रति किलो ग्राम था, जबकि जून अनुबंध बेहतर उदृत था 87.95 (87.29) रुपये पर, जुलाई 90 (89.44) रुपये पर और अगस्त 90.50 (89.22) रुपये प्रति किलो ग्राम था। आरम्भ ब्याज 3,866 (3,812) टन के साथ जून में 6,202 (7,424) टन, जुलाई में 1,815 (1,795) टन और अगस्त में 521 (507) टन था। घनफल 1,300 (1,260) टन था। MCX पर जून अनुबंध 87.53 रुपये किलो ग्राम के विरूद्ध 87.93 रुपये पर व्यापार किया था। बैंकॉक में RSS 3, 73 पैसे से 94.62 रुपये गिरा। तोकोम पर जून फ्युच्र्स ग्रेड के लिए 273.5 येन के विरूद्व लगभग 273.4 येन (92.88 रुपये) पर नियमित रहा। भौतिक मुल्य (रुपये/किलो ग्राम) थें: RSS-4: 85.25 (85); RSS-5: 84.50 (84); ungraded: 83.25 (83); ISNR 20: 84 (83.75) और latex 60 प्रतिश्त : 63.15 (63.15)

Bajaj Electricals Board ने सोचकर पारितोषिक बताया जाएगा

Bajaj Electricals Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी , अन्य-विषयों के साथ साथ कंपनी ने बताया की -: 1 . साल के सीमित अवधि पर लेखा 31 , मार्च , 2007 । 2 . लाभांश कि संस्तुति, यदी हुई तो । 3 . कंपनी के वित्तीय परिणाम लेखा परीक्षित साल के अंत तक 31, मार्च , 2007 । 4 . बोनुस शरेस को प्रकाशित करना । 5 . एम्प्लोयी स्टॉक ओप्तिओंस के लिय प्रस्ताव ।

Core Projects ने संवरण स्थिर किताब

Core Projects & Technologies Ltd ने बताया की कंपनी के पंजी सदस्य तथा शरेस स्थानांतर किताब दो दिन के लिय बंद रहेगी । ( 13 , जून , 2007 तथा 14 , जून , 2007 ) दो दिन कंपनी के स्टॉक अलग करने का अभिप्राय , लाभांश का भुगतान तथा कंपनी कि वार्षिक जनरल मीटिंग जो कि 14 , जून ,2007 को होगी ।

केवल किरण बोर्ड ने लाभांश की सलाह दी

केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की सभा 15 मई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ 25 प्रतिशत जैसे 10 रुपये प्रति पर 1,23,25,037 एकुइटी शेयर्स पर 2.50 रुपये प्रति शेयर, कंपनी की आगामी वार्षिक साधारण सभा पर मान्यता का विषय पर हुई थी।

Tuesday, 15 May 2007

Amines & Plasticizers - E-mail ID निवेशक उपालंभ

Amines & Plasticizers Ltd ने बताया की कंपनी ने अपनी कंपनी के नाम पर E-mail ID अभिहित करते हुए बताया कि कंपनी के सेक्रेटरी तथा कोम्प्लिंस ओफ्फिसर ने अभिप्राय निवेशक कोम्प्लैंस को बताया कि E-MAIL इसप्रकार कि है ajay@amines.com । यह E - MAIL ID कंपनी की अपनी Website पेर होगी । ( www.amines.com )

Coonoor चाय के मुल्य में वृद्धि

औसत एक रुपये प्रति किलो ग्राम पर मूल्यों में वृद्धि हुई बिक्री नंबर 19 पर Coonoor चाय ट्रेड एसोसिएशन (CTTA) के द्वारा 11 मई को हुई माँग मिलान को मिलाने के लिए प्रस्ताव पर कम घनफल। प्रस्ताव पर सिर्फ 6.47 लाख किलो ग्राम थे। परन्तु खरीदार अपनी रूचि सिर्फ उन रेखाओ को उठाने मई दिखा रहे थे, जिनकी गुणवत्ता बेहतर दिख रही है। इन सबमें से प्रस्ताव का 20 प्रतिशत बिका नही था। निर्यात के आगे, पाकिस्तान की रूचि अच्छे बने हुए ब्रोकेंस पर 42 रुपये से 43 किलो ग्राम पर कायम रहा। सिस शिप्पेर्स ने बोल्देर किस्म लगभग 44 रुपये से 45 पर उठाया। सामुहिक खरीदार के साथ, हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड ने अच्छे मध्यम सोर्ट्स में रूचि दिखायी।

Tinplate Company ने संवरक किताब स्थिर

Tinplate Company of India Ltd ने बताया की पंजी मेंबर तथा शरेस स्थानांतर 10 , जुल्य , 2007 से 20 , जुल्य , 2007 तक बंद रहेगय । कंपनी की 88 वार्षिक जनरल मीटिंग 20 , जुल्य , 2007 को होगी । इस के अतिरिक्त कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने कोई प्रशंसा नही कि लाभांश कि साल के अंत तक । ( 31 , मार्च , 2007 )

HPCL - FY 07 का परिणाम 29 , मई , 2007 को

Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) ने बताया की कंपनी कॉर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि मीटिंग 29 , मई , 2007 को होगी , अन्य-विषयों के साथ-साथ कंपनी ने बताया कि कंपनी के वित्तीय साल 2006 - 2007 तक कंपनी कॉर्पोरेशन कि लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम 31 , मार्च , 2007 तथा कंपनी के सामान्य लाभांश को घोषित करेगी ( यदी हुए तो ) ।

Restile Ceramics - ई जी एम का परिणाम

Restile Ceramics Ltd. ने सूचित किया है कि कंपनी के सदस्यों की अतिरिक्त साधारण सभा (EGM) 14 मई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर समझौते के लिए हुई: शेयर्स का अनुपात शेयर्स होल्डर्स को इशू करने के लिए उनके अधिकार आधार पर कंपनी की 20 वीं वार्षिक साधारण सभा 28 सितम्बर 2006 को हुई थी जिसमें इसके द्वारा बदला हुआ अनुपात 26:35 से 4:5 (जैसेकि प्रति 10 रुपये पर प्रत्येक 35 एकुइटी शेयर्स के 26 एकुइटी शेयर्स ( भिन्नातामक अधिकार अगर कोई है तो अगले उच्च पूर्णांक में रौंदेद कर दिए)।

Monday, 14 May 2007

रबड़ मुल्य बढ़े

भौतिक रबड़ मुल्य सप्ताहांत सत्र में अच्छा पुरा ख़त्म हुआ। विश्वीय मार्गदर्शन के अनुपस्थिति और बंद फर्म भौतिक रबड़ फ्युच्र्स ने ऊँचा बाज़ार सीमांत और शीट रबड़ कोट्टायम और कोची में 84 रुपये किलो ग्राम के विपरीत 84.50 रुपये पर बंद हुआ। 12 मई को फ्युच्र्स बाज़ार धनात्मक मुड़ा। NMCE पर ग्रेड के लिए मई अनुबंध 85.20 (84.30) रुपये पर, जून 87.29 (86.93) रुपये पर, जुलाई 89.10 (88.85) पर और अगस्त अनुबंध 89.60 (89.46) पर प्रति किलो ग्राम पर संशोधित हुआ। NMCE पर आरम्भ ब्याज 3,384 (4,141) टन के साथ मई में 9,442 (10,152) टन, जून में 3812 (3,787) टन, जुलाई में 1,746 (1,737) टन और अगस्त में 500 (487) टन पर रुका। स्पॉट मुल्य (रुपये/किलो ग्राम): RSS-4: 84.50 (84); RSS-5: 83.25 (83); अन्ग्रदेद: 82.25(82); ISNR 20: 83 (82.75) और latex 60 प्रतिशत: 62.60 (62.60)

LIC की नई संयुक्त उद्यम का विस्थापन मुम्बई के बाहर ।

The Life Insurance Corporation of India ने बताया की LIC के दो नए संयुक्त उद्यम का विस्थापन मुम्बई के बाहर होगा । LIC के नए health insurance business का मुख्य ऑफिस हैदराबाद होगा तथा credit card subsidiary का मुख्य ऑफिस नई दिल्ली मे होगा । मुम्बई पर आधारित LIC के ऑफिस मे एक अलग स्वास्थय बीमा विभाग तथा नक्काशीदार बाहरी सहायक प्रत्यय कार्ड और पूर्वसेवार्थ वृत्ति कार्यक्रम होगा । स्वास्थय बीमा विभाग के प्रधान Mr D.D. Singh, जो एक्जीक्यूटिव दिरेक्टोर होगय LIC मे तथा Mr Hemant Bhargava जो कि प्रत्यय कार्ड के उद्यम के प्रधान होगय । LIC के लिय गृह निर्माण धीरे धीरे मूल्यवान होता जारहा था , जिंस के कर्ण LIC ने अपने कुछ ऑफिस को बाहर विस्थापन करदिया । यद्यपि LIC देश कि द्वितीय - उदार कंपनी मे आती है पहली भारतीय रैल्वाय है । कर्मचारी को समायोजन देने मे कठिन होती है ।

Jindal Steel - FY 07 के परिणाम 21, मई , 2007 को

Jindal Steel & Power Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स कि मीटिंग 21 , मई , 2007 को होगी जिंस के अंतर्गत कंपनी कुछ सोचकर विचार करके कुछ निम्लिखित निहित बातो पर गौर करेगी 1 . साल 2006 - 2007 के वार्षिक लेखा तथा समाहित वित्तीय विवरण कि सवीकृति करनी है । 2 . कंपनी अभीलेख लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम \ समेकित वित्तीय परिणाम साल 2006 - 2007 तथा 3 . कंपनी लाभांश स्वीकार्य है यदी हो ।

जी एल होटल्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

जी एल लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 11 मई 2007 को निम्नलिखित व्यवसाय को मान्यता देने के लिए हुई थी: कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना (ESOS) के शासन और प्रबंध संचालक के लिए SEBI दिशा-निर्देश के अन्तर्गत सभा ज़रूरी है। बोर्ड ने जी एल होटल्स कर्मचारी स्टॉक ओप्शन योजना (ESOS) 2007 को मान्यता दे दी पर कंपनी के शेयर्स होल्डर्स की मान्यता का विषय बाक़ी है। बोर्ड ने संशोधित क्षतिपूर्ति श्री. रवि घई जो सभापति और प्रबंध निर्देशक है को देय करने की मान्यता दी है कंपनी के शेय्र्शोल्देर्स की इस विषय में मान्यता बाक़ी है। बोर्ड ने श्री. गौरव घई को कंपनी के मिले हुए प्रबंध निर्देशक नियुक्त किये जोकि 11 मई 2007 से लागू हुआ है 5 साल के संबंध में क्षतिपूर्ति पर शेय्र्शोल्देर्स की इस विषय पर मान्यता बाक़ी है।

Saturday, 12 May 2007

चाय मुल्यो ने कोची में समान्य गिराव देखा

कोची नीलाम में चाय मुल्यो में समान्य गिरावट देखी, जो है dust चाय का 991,000 किलो ग्राम प्रस्ताव पर। CTC किस्म के उच्च मुल्य आसानी से 2-4 रुपये, जबकि मध्यम CTC किस्म आसानी से 1-2 रुपये है। उत्तम CTC किस्म 63 रुपये और 74 रुपये के मध्य क्रमित है, मध्यम CTC 55-62 रुपये पर था और मध्यम से नीचे 45-48 रुपये पर उद्दृत था। उत्तम CTC पत्ती 52-57 रुपये पर उद्दृत थी, जबकि मध्यम CTC 46-49 रुपये पर क्रमित थी। Kodanad BOPD ने 113 रुपये पर dust अनुभाग में उच्च मुल्य पकड़े, Pasuparai FD 85 रुपये पर, Pasuparai SFD 82 रुपये पर और Pasuparai SRD 82 रुपये के पीछे-पीछे। पत्ती अनुभाग में, Chamraj FOP 121 रुपये पर उच्च मुल्य उदृत हुआ, Chamraj ओपी 120 रुपये पर, Havukal OP 115 रुपये पर और Havukal FOP 110 रुपये के पीछे पीछे।

Varun Shipping - उपालंभ निवेशाको के लिय E-mail ID

Varun Shipping Company Ltd ने बताया कि कंपनी ने निवेशाको के लिय एक निवारक संकल्प करते हुए रेद्रेस्सल तथा लेख्य e-mail id investors@varunship.com का प्रस्ताव रखा । यह e-mail id कंपनी के आपनी website www.varunship.com पर होगी निवेशक के अभिज्ञता से । बिना किसी विपत्ति के कंपनी के रेद्रेस्सल तथा लेख्य योजना के लिय कंपनी के सेक्रेतार्य तथा कंपनी के कोम्प्लिंस ओफ्फिसर Ms. Manali Parekh है ।

ING Vysya MF ने दैनिक प्रस्ताव Systematic Transfer Plan (STP) मे रखे है ।

ING Vysya Mutual Fund ने प्रचलित किया ज़ूम इनवेस्टमेंट पैक (ZIP) । ZIP निवेशकर्ता को समर्थ कर्ता कि वह दैनिक स्थानांतर एक निशिच्त द्रव्य जोकि ING Vysya Liquid Fund मे ING Vysya Mutual Fund के अंतर्गत सामान्य शेयर योजना मे आता है । जब कि traditional Systematic Transfer Plans (STPs) मे मासिक स्थानांतर विकल्प है , ZIP अपूर्व है इसलिए दैनिक स्थानांतर एक योजना से दुसरी योजना ने परिवर्तित हो सकते है । ( केवल व्यापारिक दिनों मे )

प्रिंसिपल लार्ज कैप फंड में 15 प्रतिशत लाभांश

प्रिंसिपल मुतुअल फंड ने प्रिंसिपल लार्ज कैप फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 15 प्रतिशत (जैसे कि 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 1.50 प्रति इकाई ) का लाभांश घोषित किया। इसी के लिए रेकॉर्ड तिथी 15 मई 2007 तय की गयी। 16 मई 2007 को लाभांश और ग्रोथ ओप्शन दोनो के लिए ही एक बुक समापन दिन होगा। यह लाभांश फंड के द्वारा घोषित होगा।

Friday, 11 May 2007

ओरिएण्टल होटल्स लिमिटेड ने लाभांश की सलाह दी

ओरिएण्टल होटल्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग 17 मई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ कंपनी के 31 मार्च 2007 को अंत हुए वित्तीय लेखा परीक्षक वार्षिक परिणाम और लाभांश के भुगतान कि सलाह के लिए और अगर कोई है या कंपनी कंपनी के अन्तिम वर्ष 31 मार्च 2007 पर एकुइटी शेयर्स पर विचार और रेकॉर्ड लेने के लिए होगी।

Twilight Litaka Board ने लाभांश को स्वीकार्य

Twilight Litaka Pharma Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दीरेक्टोर्स की मीटिंग मई 17, 2007 को होगी , कंपनी ने सोचकर लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम साल के अंत मे मार्च 31, 2007 तथा कंपनी के लाभांश कि योग्यता पर सामान्य शेयर ।

इंग व्य्स्य बैंक ने बुक समापन तय किया

इंग व्य्स्य बैंक लिमिटेड ने सूचित किया है कि बैंक के सदस्यों के रजिस्टर और शेयर स्थानांतरण बुक्स 30 मई 2007 से 28 जून 2007 तक (दोनो दिन मिलाकर) लाभांश के भुगतान के उद्देश्य के लिए और बैंक की 76 वीं वार्षिक साधारण सभा जो कि 28 जून 2007 को है के लिए बंद रहेगी।

Titanor कोम्पोनेंट्स - 13 जून 2007 को एजीएम है

Titanor कोम्पोनेंट्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के सदस्यों 18 वीं वार्षिक साधारण सभा (ए जी एम) 13 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित व्यवसाय पर काम करने के लिए होगी:1. कंपनी की 31 दिसम्बर 2006 को तुलन पत्र और लाभ और हानि खाता उस तिथी पर समाप्त हुए वर्ष के एवं बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स तथा लेखा परीक्षक की उस तिथी रिपोर्ट्स के लिए। 2. एकुइटी शेयर्स पर लाभांश की घोषणा के लिए। 3. श्री. अन्गेलो फेर्ररी की जगह पर दिरेक्टेर को नियुक्त करने के लिए जिनको फिर से नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। 4. Mr. Giuseppe Cambareri की जगह पर दिरेक्टेर को नियुक्त करने के लिए जिनको फिर से नियुक्त करने करने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। 5. ऑफिस के निष्पादन के लिए लेखा परीक्षक को नियुक्त करने के लिए इस मीटिंग के निष्कर्ष से अगले वार्षिक साधारण मीटिंग के लिए और उनकी रेमुनारेशन तय करने के लिए। 6. श्री. एस सी जैन को तीन वर्ष के समय के लिए प्रबंध निर्देशक नियुक्त किया गया जो नियम और शर्तों से 16 जुलाई 2007 से लागू होगा।

Thursday, 10 May 2007

इनवेस्टमेंट और प्रेसिसिओं ने बुक समापन तय किया

इनवेस्टमेंट और प्रेसिसिओं कास्तिन्ग्स लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर और शेयर स्थानांतरण बुक्स 21 जुलाई 2007 से 28 जुलाई 2007 तक (दोनो दिन मिलाकर) लाभांश के भुगतान के उद्देश्य के लिए और 32 वीं वार्षिक साधारण मीटिंग जो 28 जुलाई 2007 को है के लिए बंद रहेगी।

Precision Wires - 23 मई 2007 को बोर्ड मीटिंग है

Precision Wires India Ltd ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 23 मई 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ 11,00,000, 13 प्रतिशत पूर्णतः परिवर्तनीय देबेन्तुरेस - FCDs को 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू के 11,00,000 पूर्णतः संदत्त एकुइटी शेयेर्स कुल 10 रुपये प्रति के फेस वैल्यू के एक एकुइटी शेयर में परिवर्तन, मान्यता, बटाई पर विचार विमर्श करने के लिए होगी।

रबड़ ने गिरता रुख दिखा

9 मई को भौतिक रबड़ मुल्यो में अस्तागमन। समस्त रूप से बाज़ार की प्रवृति अन्तराष्ट्रीय और घरेलु फ्युच्र्स में हमे धैर्यहीन बना दिया। शीट रबड़ कोट्टायम और कोची में क्रमशः 84.75 रुपये और 85.25 रुपये प्रति किलो ग्राम से 84 रुपये और 84.50 से गिरा। NMCE पर रबड़ फ्युच्र्स हरे ग्रंथांतर पर बदला RSS 4 के लिए मई अनुबंध 84.55(83.98) रुपये पर, जून अनुबंध 86.95(85.93) रुपये पर, जुलाई 88.70 (87.85) रुपये पर, अगस्त 89.49 (89.16) रुपये प्रति किलो ग्राम है। प्रारम्भ ब्याज 10,009 (10,779) टन, मई के साथ 4,263 (4,981) टन, जून में 3,565 (3,666) टन, जुलाई मे 1,707 (1,664) टन और अगस्त मे 474 (468) टन था। MCX पर RSS 4 अपने जून अनुबंध में 86.70 रुपये से 86.35 रुपये प्रति किलो ग्राम तक गिरा। तोकोम पर RSS 3 के लिए जून फ्युच्र्स 280.5 येन से, 276.9 येन (94.48 रुपये ) प्रति किलो ग्राम तक धीमा समाप्त हुआ। बैंकॉक में ग्रेड(स्पॉट) 94.84 रुपये से 95.50 रुपये तक उन्नत हुआ। स्पॉट रबड़ के मुल्य थे (रुपये/प्रति किलो ग्राम): RSS-4: 84 (84.75); RSS-5: 83 (83.50); अन्ग्रदेद: 82 (82); ISNR 20: 83.25 (83.25) और Latex 60 प्रतिशत: 62.10 (63.15)

MF NAVs ने पुनः प्राप्त किया जब बाज़ार हरे पर बंद हुआ

एकुइटी दिवेर्सिफिएद NAVs कुछ पहले के नुकसान वसूल किये और धनात्मक प्राप्तियों के साथ दिन ख़त्म हुआ जब बाज़ार हरे पर बंद हुआ जब दिन का ज़्यादा समय रिनात्मक पर व्यतीत हुआ। सेंसेक्स 13781.51 पर 16.05 पोंट्स या 0.12 प्रतिशत पर बन हुआ, और निफ्टी 4079.3 पर 2.30 पोंट्स या 0.06 प्रतिशत बढ़ा। एकुइटी दिवेर्सिफिएद फंड्स अग्रिम : अस्तागमन अनुपात 110:50 पर और टैक्स सेविंग 22:10 पर खड़ा था। शेत्रिय सम्मुख पर, बैंकिंग और फ्म्च्ग फंड्स अग्रिम जबकि आटो, फार्म और टेक्नोलॉजी फंड्स का अस्तागमन हुआ। BSE बैंक्स 1.46 प्रतिशत उठे थे। BSE आई टी इंडेक्स 0.92 प्रतिशत फिसला। दीर्घावधि उधार फंड्स रिनात्मक वापसी के साथ प्रगत के साथ ख़त्म हुए: अस्तागमन अनुपात 62:13 का।

Wednesday, 9 May 2007

Godavari Fertilisers - दिरेक्टोर्स का नियोजित सम्मिलन किया

Godavari Fertilisers & Chemicals Ltd ने बताया की जो कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स कि मीटिंग May 08, 2007, को हुई थी उस मीटिंग मे कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स ने Mr. V Ravichandran को कंपनी के मनागिंग दिरेक्टोर के ओहधे प्र नियुक्त किया जो कि आने वाले 3 साल तक रहेगे (मई 08, 2007 से मई 07, 2010) । अन्य-विषयों में कंपनी ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स ने Mr. N Srinivasan को कंपनी के दिरेक्टोर के ओहधे प्र नियुक्त किया गया ।

Nava Bharat Ventures Ltd के बोर्ड ने लाभांश कि प्रशंसा करते हुए

Nava Bharat Ventures Ltd ने बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स कि मीटिंग मई 19, 2007 को होगी , अन्य-विषय मे कंपनी ने बताया कि निम्लिखित कार्यक्रम प्र ध्यान दे : 1 । कंपनी का लाभ-हानि का विश्लेषण परीक्षित लेख 2006-2007 साल का तथा March 31, 2007. को कंपनी का तुलन पत्र तयार होजईगा । 2 . साल के वित्तीय परिणाम March 31, 2007 को घूशित किय जेगे । 3 . 2006-07 साल मे सामान्य शेयर के लाभांश मे वित्तीय प्रशंसा की ।

गन्ना अभिजाति संस्थान ने नई किस्म छोडी

किम्बतोर में गन्ना अभिजाति संस्थान बेहतर गन्ना किस्म नामांकित प्रस्तुत कर रहा है। नामक Co 99004 (दामोदर) यह किस्म केरल, तमिल नाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में कृषी के योग्य है। यह किस्म दोनो उत्तम यिएल्ड और उत्तम गुणवत्ता को मिलाती है और विद्यमान प्रचलित किस्म Co 86032 को बदल सकती है। यह किस्म 12 स्थानों पार से 34 जांच द्वारा परखा हुआ है दोनो प्लांट और रतूं जांच को समाविष्ट तथा Co 86032 के 16.09 टन प्रति हैक्टेयर औसत चीनी यिएल्ड की तुलना में १५ टन प्रति हैक्टेयर अभिलिखित हुई।

SBI MF ने लाभांश घोषित किया

SBI MF ने अपने सीमित अवधि वाले मेग्नम सेक्टर फंड अम्ब्रेला - SBI मेग्नम कोंट्रा फंड के 40 प्रतिशत (10 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रूपये प्रति इकाई) का लाभांश घोषित किया। उसी के लिए रेकॉर्ड तिथी 11 मई 2007 है। योजना के निवेश का उद्देश्य अवमूल्यन स्क्रिप्स में निवेश जोकि आजकल शायद अनुग्रह से बाहर है परंतु दीर्घावधि में आकर्षक बढ़ाव दिखाएगा। योजना के द्वारा आख़िरी लाभांश 40 प्रतिशत अप्रैल 2006 में घोषित हुआ था।

Tuesday, 8 May 2007

Satyam Computer - स्टॉक ओप्शन मे सम्परिवर्तन

Satyam Computer Services Ltd ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स ने आवंटन किय 315,086 सामान्य शरेओ की वृत्ताकार मई 07, 2007 से स्टॉक ओप्शन प्लान के अंतर्गत कंपनी मे । कंपनी के वैतनिक सहारे कैपिटल का अनुवर्ती हुआ ( 667,196,009 ) तथा सामान्य शरेस के एकत्र Rs 2/- प्रति , तथा (1,334,392,018 to 667,511,095 ) के सामान्य शरेस प्र भी प्रति Rs 2/- ,तथा एकत्र Rs 1,335,022,190/-।

टाटा चाय ज़्हेजिंग चाय के साथ संयुक्त काश्तकार में प्रवेश कर रही है

टाटा चाय ने सूचित किया है की 8 मई 2007 को कंपनी संयुक्त काश्तकार लिखित पत्र में ज़्हेजिंग चाय आयात और निर्यात कंपनी लिमिटेड गणतंत्र चाइना के लोगो के साथ प्रवेश करेगी । लिखित पत्र में शामिल है कंपनी के संयुक्त काश्तकार का स्थापन अर्थव्यवस्था विकास शेत्र अन्जी कंट्री , ज़्हेजिंग, PRC उत्पादनकर्ता और बाजारी हरी चाय पोल्य्फेनोल्स , दूसरी हरी चाय, ठण्डा और गर्म पानी शीघ्र घुलनशील चाय, और दूसरी वैल्यू एदिद चाय उत्पाद। कंपनी ने 70 प्रतिश्त संयुक्त काश्तकार के पंजीकृत पूंजी स्वीकार की है। परियोजना की अनुमानित कुल लागत 70 करोड़ रुपये मिली जुली एकुइटी पूंजी और उधार राशी द्वारा निधित।

निप्पो बैत्तरिस ने बुक समापन तय किया

निप्पो बैत्तरिस कंपनी लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के शयेर्स स्थानान्तार्ण बुक्स और सदस्यों के रजिस्टर 6 जून,2007 से 14 जून 2007 तक (दोनो दिन मिलाकर) लाभांश के भुगतान और 34 वी वार्षिक साधारण सभा जो 14 जून 2007 को होगी के लिए बंद रहेगी।

इन्द्रप्रस्थ मेडिकल बोर्ड लाभांश पर विचार करने के लिए

इन्द्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग मई 29, 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर काम करने के लिए होगी:
1. वित्तीय वर्ष 2006-07 के लिए एकुइटी शयेर्स पर लाभांश और वार्षिक लेखे पर विचार करने के लिए।
2. चौतथे चौथाई और वित्तीय वर्ष 31 मार्च,2007 की समाप्ति के लिए लेखा परिक्षिक वित्तीय परिणाम के रेकॉर्ड लेना।

DSP ML गोल्ड Fund आरम्भ करने की योजना बना रही है

DSP Merrill Lynch Mutual Fund अगले महीने सीमित अवधि गोल्ड-लिंक्ड फंड आरम्भ कर रहा है लगभग 100 मिलियन डोलर (400 करोड़ रुपये ऊपर) बड़ा रहा है ग्रुप विश्व फंड कार्यक्रम में निवेश करने के लिए। हमे पहले ही regulator बाज़ार सेबी से गोल्ड फंड जो की Merrill Lynch विश्व गोल्ड फंड, DSP Merrill Lynch Mutual फंड वरिष्ट उपराष्ट्रपति एस ऍन लाहिरी ने कहा। विश्व गोल्ड फंड, युनाईतिद स्टेट्स- अधार Merrill द्वारा 1994 में आरम्भ हुआ था , विश्वीय कोन्ग्लोमेरातेस सोने के खनन और दूसरे अनमोल धातु के साथ प्रयुक्त हुआ है।

Monday, 7 May 2007

Geojit Financial बोर्ड ने अन्तिम लाभांश कि प्रशंसा कि

Geojit Financial Services Ltd ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर कि मीटिंग मई 19, 2007 को होगी
तथा कंपनी ने अन्य-विषयों में बताया कि सोचकर , रिकॉर्ड्स देख क्र , कोम्प्न्य के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणाम March 31, 2007 ओर सोचकर गुण वर्णन किया है लाभांश के आर्थिक साल 2006-2007 ।

Gayatri Projects -EGM मुल्तवी किया

निर्देश के पहले प्रकाशन जो कि अप्रील 28, 2007 को था जिंस के नतीजे बोर्ड मीटिंग , Gayatri Projects Ltd ने बताया कि Extra Ordinary General Meeting (EGM) का प्रस्तावित अब मई 28, 2007 को टिकटी आधार प्र मुल्तवी करदी गई है और यही मेलजोल के विषय मे ऋण रहेगे ।

Indus Fila के बोर्ड ने लाभांश कि प्रशंसा करते हुए

Indus Fila Ltd ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स कि मीटिंग जो कि मई 07, 2007 को अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी ने विचार किया कि 1 । स्वीकार्य लाभांश जो कि 1.50 रूपे , 10 रूपे का सामान्य शेयर होगा । ईसी विषय प्र कंपनी के शेयरधारी कि अनुमोदन प्र पृतिक्षा । 2 . कंपनी कि परियोजना कि विक्रय कि श्रेणी Rs 410 to 421 Crores ओर Rs 40 to 42 Crores 2007-08 । 3 . M/s. Suri & Co नियोजन किया जाएगा साल के स्तातुतोर्य औददितोर्स 2007 - 2008, इस विषय के अनुमोदन कंपनी के
शेयरधारी करेगे ।

Educomp Solutions - FCCBs के परिवर्तन पर शयेर्स की बटाई

Educomp Solutions Ltd ने सूचित किया है कि प्रस्ताव परिपत्र दिनांक 13 अक्तूबर, 2006 के अनुसरता विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बोंड्स (FCCBs)। कंपनी ने परिवर्तनीय नोटिस दीनांक 3 मई, 2007 को प्राप्त किया 50 बोंड्स के संबंध में कुल 500000 USD बोंड धारक से। इसलिये कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने कंपनी के 25320 एकुइटी शयेर्स बांटे उन बोंड धारक जो अपने परिवर्तनीय ओप्शन का अभ्यास 4 मई,2007 के परिपत्र के द्वारा विभेदन छोड़ा।

Advanta India - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

Advanta India Ltd ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 30 अप्रैल,2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित फैसले लेने के लिए हुई थी:
1. कंपनी के कॉरपोरेट दफ्तर का पता बदलकर 203, दूसरी मंजिल, भुवना तोवेर्स, एसडी रोड़, सिकंदराबाद हो गया है।
2. कंपनी के पंजीकृत दफ्तर का पता बदलकर अरस,कोप्पा रोड़, बेगुर पोस्ट बंगलोर हो गया है। आगे कंपनी ने सूचित किया है कि 2006 के वर्ष में कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष अप्रैल-मार्च से बदलकर जनवरी-दिसम्बर कर दिया है अपनी सहायक वित्तीय वर्ष की सिधाई के लिए। फलस्वरूप इस वर्ष से वित्तीय वर्ष जनवरी 2007 से शुरू होगा और 31 दिसम्बर 2007 में समाप्त होगा।
3. कंपनी अपने अर्ध वार्षिक परिणाम अर्ध वार्षिक समाप्ति 30 जून, 2007 के लिए जुलाई में करेगी।

Saturday, 5 May 2007

कोची चाय नीलामी ने मिलीजुली प्रवृति देखी

कोची चाय नीलामी में मिलीजुली प्रवृति प्राप्त हुई जो प्रस्ताव पर dust के लिए 9.44 लाख किलो ग्राम था। बढिया CTC किस्म व्यवसाय कायम रहा जबकि मध्यम किस्म के मुल्य 1-2 रुपये पर सम्पन्न हुए। ऑर्थोडॉक्स उंचे बडे dust कीमती थे, जबकि मध्यम ऑर्थोडॉक्स नियमित बने रहे। उत्तम CTC किस्म 65-75 रुपये पर उदृत हुए, मध्यम CTC 56-62 रुपये और मध्यम से नीचे 46-50 रुपये। उच्च BOPD dust 90-118 रुपये पर उदृत हुई थी, जबकि मध्यम BOPD 47-48 रुपये थी। बोल्डर CTC किस्म नियमित बनी रही जबकि छोटी CTC 1-2 रुपये पर उठाई गई। निर्यातक ऑर्थोडॉक्स पत्ती श्रेणी पर चयनात्मक थे, जबकि अंतर-राजीय खरीदार और निर्यातक मध्यम CTC पत्ती श्रेणी में रूचि दिखा रहे थे। बोल्डर dust श्रेणी ने निर्यताको की पूछ ताछ भी देखी। उत्तम नीलगिरी किस्म 73-82 रुपये पर लाई गयी, मध्यम ऑर्थोडॉक्स 53-77 रुपये तथा सादी ऑर्थोडॉक्स 43-50 रुपये। उत्तम CTC पत्ती 53-60 रुपये पर क्रमित थी जबकि मध्यम CTC पत्ती 47-50 रुपये थी।

ICICI Bank ने समाप्ति खाता स्थिर किया

ICICI Bank Ltd ने बताया कि Members ओर Share कि लेख्य स्थानांतर किताब June 16, 2007 से July 14, 2007 तक बन्द रहेगी । July 21, 2007. को लाभांश का भुगतान तथा 13th वार्षिक सामान्य मीटिंग होगी । आगे बैंक ने बताया कि यदि लाभांश कि घोषित July 21, 2007 को होती है तब लाभांश का भुगतान July 23, 2007. के बाद देना होगा ।

Mutual funds on buying spree

घरेलू मुतुअल फंड ने अपनी खरीदारी कायम रखी अपने दूसरे उचित दिन में जैसे उन्होने 3 मई 2007 को कुल 298 करोड़ रुपये के शयेर्स ख़रीदे। मुतुअल फंड ने कुल ख़रीद 690.40 करोड़ रुपये की, जबकि उनकी कुल बिक्री उस दिन 392.40 करोड़ रुपये थी।

Kilitch Drugs - बोर्ड मीटिंग के परिणाम

Kilitch Drugs India Ltd ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 4 मई,2007 को निम्नलिखित पर विचार करने के लिए हुई थी:
i- NBZ pharma Ltd प्रोमोटर ग्रुप और नोन प्रोमोटर श्रेष्टता अधार पर एकुइटी शयेर्स की बटाई और इशू के लिए।अलोतिएस के नाम। NBZ pharma Ltd (प्रोमोटर ग्रुप)- 60,00,000 (एकुइटी शयेर्स की संख्या)
ii- मिस नेहा राठी (नोन प्रोमोटर) - 1,00,000 (एकुइटी शयेर्स की संख्या)
iii- मिस प्रवीना मेहता (नोन प्रोमोटर) - 25,000 (एकुइटी शयेर्स की संख्या)
iv- श्री. संजीव नंदू (नोन प्रोमोटर) - 10,000 (एकुइटी शयेर्स की संख्या)
v- श्री. महेन्द्र ए छेदा (Huf) (नोन प्रोमोटर) - 10,000 (एकुइटी शयेर्स की संख्या)

Friday, 4 May 2007

Mukat Pipes - कि बोर्ड मीटिंग ( मई ०८-२००७) को होगी ।

Mukat Pipes Ltd बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स कि मीटिंग अब मई ०८ , २००७ को होगी । दूसरी बातों के साथ साथ कुछ निम्लिखित विषय :- १- AGM के आरंभ मे जो कि देसम्बेर 30, 2005 को हुआ था जिंस के स्थगित के लिय आयोजन होगा । २- अच्कोउन्ट्स का लिहाज करते हुए FY सीमित अवधि तक जो कि March 31, 2006.3 है ।स्थानीय सीमा के अंतर्गत ओफ्फिसर का लिहाज करते हुए कंपनी का Regd। Office को बदलना है ।

JSW Steel ने 18% स्टील के April मे हुई उत्पादन प्र टिप्पणी पोस्ट्स कि

JSW Steel Ltd ने बताया कि कंपनी ने 18% के क्रुदे स्टील कि उपज को पंजीकृत अप्रैल 2007 मे कि थी । कंपनी ने अभिलिखित किया कि सरे आरोग्य उत्पाद मे विकास । उपज के उत्पादन मे विवरण तथा उपज का उत्पादन (क्रुदे स्टील ) का लाखो ट्नो ने हो (April 07) मे : अप्रील 2006 मे कंपनी ने २.16 कि पैदावार कि थी जो कि 18% थी HR कोईल स्टील उपज लाखो ट्नो मे अप्रील 07 मे जिंस कि उपज (1.96) 2006 मे थी तथा आज 271% (2007)है । HR प्लेट कि उपज लाखो ट्नो मे अप्रील 07 मे जिंस कि उपज (0.14%) 2006 मे थी जो कि 13% ही थी: गल्वानिसेद उपज भी लाखो ट्नो मे अप्रील 07 मे थी जिंस कि उपज (0.60%) 2006
मे ४५% कि ही थी । तथा प्रे -पैन्तेद गिप्रोदुच्शन कि उपज लाखो ट्नो मे अप्रील 07 मे थी जिंस कि उपज (०.07%) 2006 थी ।

i-flex Solutions - दिरेक्टेर्स में बदलाव

i-flex solutions Ltd ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की मीटिंग जो 1 मई 2007 को हुई थी में निम्नलिखित व्यक्तियों को अतिरिक्त दिरेक्टेर्स नियुक्त किया गया है:1. श्री. डेरेक विल्लीअम्स, श्री. आर रविसंकर, श्री. दीपक घिसस और श्री. ऍन आर के रमन। 2. श्री. ऍन आर के रमन कंपनी के प्रबंध निर्देशक तथा मुख्य निष्पादन अधिकारी नियुक्त हुए मान्यता के विषय में कंपनी की वार्षिक साधारण मीटिंग में शयेर्स होल्डर्स तय करेंगे। 3. श्री. राजेश हुक्कू कंपनी का प्रबंध निर्देशक पद छोड़ रहे है और प्रबंध्करिनी पद पर कायम रहेंगे। श्री. मकरंद पदालकर कंपनी के मुख्य वित्तीय अफसर नियुक्त किये गये।

Franklin Templeton ने कर मुक्त लाभांश की घोषणा की

Franklin Templeton Investments (भारत) अपने फंड फ्रैंकलिन इंडिया फ़्लेक्षि कैप फंड में 2.50 प्रति यूनिट (10 रुपये की फेस वैल्यू) पर दूसरी कर मुक्त लाभांश के साथ आई है। सारे निवेशक जो 9 मई 2007 को लाभांश योजना में पंजीकृत हुए थे यह कर मुक्त लाभांश प्राप्त करेंगे। लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथी 9 मई 2007 है और खरीदारी इस तिथी पर या इस तिथी से पहले हुई तो लाभांश के लिए योग्य मानी जाएगी। 10 मई 2007 को विस्तार और लाभांश योजना के लिए खाता समापन एक दिन का ही होगा और 11 मई 2007 को नई खरीदारी और बंधक मुक्ति के लिए पुनः आरम्भ होगा।लाभांश पुनः निवेश योजना के अन्तर्गत 11 मई 2007 को नव पर पुन्ह्निवेश लाभांश घोषित तथा यूनिट धारक को लाभांश राशि कि अतिरिक्त इकाई बाँटी जायेगी।

Thursday, 3 May 2007

Amtek Auto - बोर्ड मीटिंग से बाहर ।

Amtek Auto Ltd ने बताया कि बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स ने निश्चित किया कि Mr. D S Malik, को निर्दिष्ट करते हुए उन्नति दी , कंपनी के Managing Director बनाकर जो कि दिन प्रति दिन कंपनी के कामकाज का धयान रखेगे । Mr. Arvind Dham, आपना काम जारी रखता हुए बोर्ड के निर्गम संबन्धित कूटनीतिक योजनाए तथा बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर के Chairman कि क्षमता को उत्स्हां देना । ऊपरीपरिवर्तन April 30, 2007 को बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टोर्स कि मीटिंग मे निश्चित किये गय जो कि April 30, 2007 से ही लागू होना था ।

ICICI Prudential ने FMPY कि 12 वी सीरीज़ के लीये एक स्थिर तारीख़ बताई

ICICI Prudential मुतुअल Fund ने एक स्थिर तारीक मई 7, 2007 को लाभांश कि घोषणा ICICI Prudential स्थिर मतुरित्य योजना सालाना सीरीज़ 12 के अंतर्गत होगी । प्रमात्रा लाभांश का विभाग 1o0 प्रतिश्त स्थिर तारीक मई 7, 2007 को होगा ।

प्रारम्भ बाज़ार बिक्री के लिए केंद्र ने 13 लाख टन चीनी छोडी

संघ सरकार ने प्रारम्भ बाज़ार में बिक्री के लिए इस महीने 13 लाख टन चीनी छोडी जोकि इसके विरूद्व पिछले महीने 12 लाख टन थी। केंद्र ने इस महीने एक लाख टन ज़्यादा बटाई की, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश मिल्स के साथ lion's हिस्सा मिलाने के लिए बिक्री में अतिरिक्त मात्रा छोडी। केंद्र ने मुफ़्त बिक्री कोटा के अन्तर्गत वो मात्रा जो प्रारम्भ बाज़ार में व्यक्तिगत मिल के द्वारा विभिन्न राज्यों में बिकती थी तय कर दी है। जबकि महाराष्ट्र ने एक-लाख टन के अधीन 40,000 टन की बटाई की थी, उत्तर प्रदेश ने 45,000 टन की बटाई की थी।

Ishwar Bhuvan - दिरेक्टेर्स में बदलाव

इश्वर भुवन होटल्स Ltd ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 30 अप्रैल, 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित बातों को तय करने के लिए हुई थी:

1. श्री. पुश्पेंद्रा आर बंसल, श्रीमती संगीता बंसल और श्री. मोहिंदर शर्मा , श्रीमती पूनम शर्मा को अतिरिक्त दिरेक्टेर्स नियुक्त किये गये।

2. श्री. मोहिंदर शर्मा को एक मत से कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

3. श्री. पुश्पेंद्रा बंसल को एक मत से कंपनी का प्रबंधकारिणी दिरेक्टेर नियुक्त किया गया।

4. श्री. ईशवरलाल बैरोत, श्री. रजनीकांत बैरोत और श्री. कमलेश बैरोत का कंपनी के दिरेक्टेर्स के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

5. श्री. पंकज बैरोत का कंपनी के दिरेक्टेर्स और प्रबंध निर्देशक के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

6. शयेर्स के स्थानांतरण और अधिग्रहित के नियंत्रण को मान्यता देना।

Wednesday, 2 May 2007

Sri Lanka कि चाय के उत्पादन का अस्तगमन

Coonoor: Sri Lankan tea कि साल के पहेले चौथाई current calendar मे पिछले साल से 14 million kg निचे आई । Sri Lanka Tea के बोर्ड के मुताबिक जनुअर्य ओर मार्च के बिच का किताब 63।8 million kg था जबकि 77.5 million kg उसी महिने मे उत्पादित कियागया था । 14 million kg का नुकसान या 13 million kg का आधिक अनुमोदित एक बराबर है । इस के उपज के प्रकार का अस्तगमन 71.9 million kg से 58.9 million kg हुआ । CTC tea कि उपज का मर्गीनाल्ल्य 4।6 million kg. से 4।2 million kg हुई । Green tea कि उपज 0।97 million kg से 0।61 million kg हुई ।

Canbank के MF dividend के साथ

Canbank ने प्रकाशित किया Mutual Fund के लाभांश कि स्वीकार्य योजनाए ँ निम्लिखित है ।

लाभांश कि तारीख़: 29/04/07 (दो दिनों के लिया लाभांश)
लाभांश कि घोषणा : लाभांश कि घोषणा रोजाना , लाभांश कि घोषणा साप्ताहिक , लाभांश निवेश योजना , कान्लिकुइड - इंस्तितुतिओनल योजना 0.00366258 । कान्लिकुइड - रंत्नल योजना 0.00366258 । कान्फ्लोतींग राते 0.00389636 है ।

Rama Phosphates - FY 07 के परिणाम जून 30, 2007 में

रामा फोस्फातेस Ltd ने सूचित किया है कि कंपनी अन्तिम वर्ष मार्च 31, 2007 के लेखा परीक्षक के परिणाम वित्तीय वर्ष समाप्त होने के तीन महीने पहले जैसे जून 30, 2007 को प्रकाशित करेगी। इस कारण से आख़िरी चौथाई के वित्तीय परिणाम जो लेखा परिक्षिक नही है प्रस्तुत नही होंगे।

रबड़ future ने कमजोर प्रवृत्ति देखी

घरेलू रबड़ futures मई 1 को पूरा हुआ। NMCE पर RSS 4 के लिए मई अनुबंध सत्र का समापन 82.05 (82.72) रुपये पर, जून 84.23 (84.73) रुपये पर, जुलाई 86.49 (86.85) रुपये पर और अगस्त 87.31 (87.68) रुपये प्रति किलो ग्राम पर हुआ। घनफल 1,148 (2,699) lots था। आरम्भ ब्याज 9,692 (9,644) के साथ मई में 4,629 lots, जून में 3,349 lots, जुलाई में 1,367 lots और अगस्त में 347 lots रुका। MCX पर RSS 4 के लिए मई अनुबंध 84.16 रुपये प्रति किलो ग्राम से 83.40 रुपये प्रति किलो ग्राम गिरा। RSS 3 के लिए जून futures तोकोम पर 269.8 येन(92.90 रुपये) पर अपरिवर्तित था। इसका स्थान बैंकॉक पर 12 पैसे से 93.87 रुपये पर सुधरा। भौतिक रबड़ बाज़ार मई दिन के लिए बंद रहा।

Tuesday, 1 May 2007

Sterlite Optical बोर्ड ने लाभांश की घोषणा की है।

Sterlite Optical Technologies Ltd ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स ने April 30 ,2007 की बैठक में अन्य बातों के साथ साथ 15% का लाभांश घोषित किया है। और कंपनी ने सूचित किया है की श्रीमान ए.आर. नारायणस्वामी (स्वतंत्र दिरेक्टेर) को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स में शामिल किया गया है April 30,2007 की बैठक में।

Nestle India Q1 के परिणाम घोषित किये

Nestle India Ltd ने जो लेखा परीक्षित नही है उनके परिणाम अन्तिम चौथाई मार्च 31 2007 के घोषित किये है: कंपनी ने कुल लाभ 1084.50 मिलियन रुपये का अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2007 के लिए, जो की अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2006 के मुकाबले 886.10 मिलियन रूपये दर्ज किया है। कुल आय (राज्य आय का कुल) अन्तिम चौथाई ३१ मार्च 2006 में 6809.60 मिलियन रूपये से बढकर अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2007 के लिए 8700.30 मिलियन रुपये हो गया है। परिणाम पर तीप्पनी देते हुए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक Mr. Martial Rolland ने निशिच्त किया है कि नावृती और मर्रम्मत से विशेषकर नुत्रिशन,हैल्थ और तंदुरस्ती तथा स्थापन की उचित संरचना पर अधिक काम करने से हमारी निष्पादन में परवार्तक हुआ है। जबकि अब हम अच्छी जगह है विकास को बढाने के लिए , वातावरण चुनौती भरा कायम रहा है खासकर कोम्मोदितिएस और white collor costs के मुल्य पर। उनको कम करने के लिए विभिन्न कार्यवाही हाथ मे ली गयी।

गुजरात गैस कंपनी ने पहले तिमाही के परिणाम घोषित किये।

गुजरात गैस कंपनी लिमिटेड ने March 31, 2007 को समाप्त हुए तिमाही के निम्नलिखित लेखा अपरीक्षित परिणाम घोषित किये:
कंपनी ने कर के बाद March 31, 2007 को समाप्त हुए तिमाही में रु 450.286 मिलियन का मुनाफा कमाया, March 31, 2006 को समाप्त हुए तिमाही की तुलना में जिसमें की मुनाफा था रु 244.681 मिलियन।
पूरी आमदनी (कर के बाद अशेष ) रू 2028.818 मिलियन (March 31, 2006 को समाप्त हुए तिमाही) से बढ कर रू 3090.226 मिलियन (March 31, 2007 को समाप्त हुए तिमाही) हो गयी है।
समेकित परिणाम निम्नलिखित हैं:
समेकित परिणाम March 31, 2007 को समाप्त हुए तिमाही में ग्रुप ने रू 375.992 मिलियन का रोप्य मुनाफा दर्ज किया March 31, 2006 को समाप्त हुए तिमाही की तुलना में जिसमें की मुनाफा था रु 263.684 मिलियन।
पूरी आमदनी (कर के बाद अशेष) March 31, 2006 को समाप्त हुए तिमाही के रू 2397.727 मिलियन से बढ कर
रू 3424.556 मिलियन हो गया है March 31, 2007 को समाप्त हुए तिमाही में

CTC, dust चाय ने कोलकता में अच्छी माँग देखी

गुवाहाटी, सिलिगुरी और कोलकता में आखिरी हफ्तें में हुई नीलामी में CTC और dust के लिए अच्छी माँग के प्रस्ताव थे। विभिन्न मुल्य विशेषता पर आधारित है। अच्छी असम ब्रोकेंस 92-106 रुपये प्रति किलो ग्राम पर प्रस्तावित थी जबकि अच्छी Dooars 90-100 रुपये पर लाई गयी। मध्य श्रेणी 70 रुपये और 80 रुपये प्रति किलो ग्राम के बीच में क्रमिक थे। ऑर्थोडॉक्स चाय सरलता से बिकीं। अच्छी असम कि साड़ी पत्तियां 110-130 रुपये पर आकर्षित हुई, जबकि ब्रोकेंस 90-105 रुपये पर लाई गयी। कोलम्बो में स्री लंकन बाज़ार तरर्न्शील रहा कीमती श्रेणियों के साथ। ईरान के खरीदार वेस्ट एशियन और CIS देशों से प्रतियोगिता के बावजूद भी बाज़ार पर शासन करना चाहते है। स्री लंका से निर्यातकों की रिपोर्ट मिली है कि यूरोप bound कंटेनर शिप्स में जगह की कमी से कुछ शिपिंग लाईन्स का भारत के लिए मार्ग पथान्तरण। स्री लंका में मार्च के लिए उत्पादन 16.15 प्रतिशत गिरा।मोम्बासा बाज़ार सुधरी हुई खेती की स्तिथी के बावजूद भी कीमती फर्म को रेखांकित करेगा।