Tuesday, 1 May 2007
Nestle India Q1 के परिणाम घोषित किये
Nestle India Ltd ने जो लेखा परीक्षित नही है उनके परिणाम अन्तिम चौथाई मार्च 31 2007 के घोषित किये है: कंपनी ने कुल लाभ 1084.50 मिलियन रुपये का अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2007 के लिए, जो की अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2006 के मुकाबले 886.10 मिलियन रूपये दर्ज किया है। कुल आय (राज्य आय का कुल) अन्तिम चौथाई ३१ मार्च 2006 में 6809.60 मिलियन रूपये से बढकर अन्तिम चौथाई 31 मार्च 2007 के लिए 8700.30 मिलियन रुपये हो गया है। परिणाम पर तीप्पनी देते हुए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक Mr. Martial Rolland ने निशिच्त किया है कि नावृती और मर्रम्मत से विशेषकर नुत्रिशन,हैल्थ और तंदुरस्ती तथा स्थापन की उचित संरचना पर अधिक काम करने से हमारी निष्पादन में परवार्तक हुआ है। जबकि अब हम अच्छी जगह है विकास को बढाने के लिए , वातावरण चुनौती भरा कायम रहा है खासकर कोम्मोदितिएस और white collor costs के मुल्य पर। उनको कम करने के लिए विभिन्न कार्यवाही हाथ मे ली गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment