Monday, 18 June 2007

इन्डाको वेंचर्स - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

इन्डाको वेंचर्स लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग १६ जून २००७ को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित फैसला लेने के लीये हुई थी: ऍन बी एफ सी आवेदन के लीये आर बी आई को आवेदन: बोर्ड आर बी आई को आवेदन बनाने के मुद्दे पर विचार करने के लीये कंपनी को ऍन बी एफ सी और अधिकारी शरी. राहुल पटवर्धन को अधिकृत बनाने के लीये और आवेदन पर उनकी जगह पर हस्ताक्षर कारने पर विचार करने के लीये हुई थी। इन्डाको वेंचर्स लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग ई एस ओ पी योजना पर विचारने के लीये होगी। बोर्ड ने विचारने और एम्प्लोयी स्टॉक ओप्शन योजना पर अमल करने और चर्चा करने के लीये होगी।

No comments: