Friday, 22 June 2007

ऍन ई ओ सेक - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

ऍन ई ओ सेक लिमिटेड ने सूचित किया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग जो 21 जून 2007 को हुई थी में तय हुआ है की अतिरिक्त साधारण सभा 20 जुलाई 2007 को श्येर धाराको की मान्यता निम्नलिखित के साथ करने के लीये बुलाई जायेगी: कंपनी का नाम एनीओ सेक लिमिटेड से एनीओ कॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड बदलने के लीये। बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स की उधार लेने कि सीमा को 150 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये। अधिकृत पूंजी को 15 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये। एमपी स्टॉक एक्सचेंज, इन्दौर से श्येर को सूचि से हटाने के लीये।

No comments: