यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड ने ८ प्रतिश्त कर मुक्त लाभांश (10 रुपये फेस वेल्यू पर 0.80 प्रति इकाई) घोषित किया। लाभांश के लीये रेकॉर्ड तीथी 8 जून 2007 है। वितीय वर्ष 2006-07 के दौरान, यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड ने कुल 21 प्रतिश्त (10 रुपये फेस वेल्यू पर 2.10 प्रति ईकाई ) का लाभांश घोषित किया। सारे ईकाई धारक जो यु टी आई लाभांश यिएल्ड फंड के लाभांश ओप्शन के अन्तर्गत 8 जून 2007 को पंजीकृत हुए है इस लाभांश के योग्य है। इसी प्रकार निवेशक जिन्होंने योजना का लाभांश ओप्शन रेकॉर्ड तीथी पर या पहले संयुक्त किया है लाभांश के योग्य है।
No comments:
Post a Comment