Franklin Templeton पारस्परिक निधि ने एक नये फंड का निर्माण किया जो की सामान्य शेयर (open-ended ) योजना जिसका नाम Franklin India High Growth Companies Fund होगा । ईस योजना का NFO काल 31,मई ,2007 से प्ररुम्भ होके 29 ,जून , 2007 को समाप्त होगा । इस योजना के लागुकर्ता मुल्य 10 /- रूपे प्रति है तथा इस योजना मे न्यूनतम निवेश ( 1 करोड़ रूपे )है । इस योजना मे उपज तथा लाभांश प्रक्रिया भी है । प्राथमिक निवेश से ही यह योजना आपने काप्तिअल को भारतीय निवेश कंपनी तथा आधिक ऊपज कंपनी के योक्नाओ का मुक़ाबला करेगी ।
No comments:
Post a Comment