पी टी सी इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 26 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित प्रावधान पास करने के लीये हुई थी: कंपनी के पहले से मौजूद व्यापार को 1200 करोड़ रुपये तक बढाने के लीये फंड की ज़रूरत के लीये मानने के लीये और एकुइटी आधार की आवश्यक वृद्धि के लीये अगली ए जी एम में सलाह देने के लीये हुई थी।
No comments:
Post a Comment