Wednesday, 27 June 2007

सिंगापूर एयेस कर्नाटक संभावित

मंगलौर: सिंगापूर विभिन्न शेत्रो में संभावित कर्नाटक की खोज के लीये उत्सुक है। यहां पर संभावित शेत्र के विश्लेषण के लीये प्रचुर अवसर है जैसे कि आई टी पार्क विकास, नगर शेत्र विकास और संरचना विकास के लीये बहुत अवसर है। जबकि सिंगापूर कंपनी ने विभिन्न ऐसे प्रोजेक्ट्स बंगलोर में अंगीकृत किये है, यहां पर तिएर-ई शेह्रो जैसे मगलोर और मैसूर में भी अवसर है। 2006 से ऊपर पिछले साल में सिंगापूर में भारतीय पर्यटको की संख्या 12.9 प्रतिश्त से बड़ी है। उन्होने कहा कि 2006 में 6.59 लाख भारतीय पर्यटक सिंगापूर आये थे।

No comments: