Thursday, 28 June 2007

केन्नामेतल इंडिया - दिरेक्टेर्स में बदलाव

केन्नामेतल इंडिया लिमिटेड ने बताया है की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग 27 जून 2007 को अन्य विषयो के साथ-साथ निम्नलिखित पर व्यापार करने के लीये हुई थी: श्री. कुमार कन्त्कर जो कंपनी के प्रबंध निर्देशक थे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया जोकि 30 जून 2007 से लागू होगा। श्री. दिनकर ए को कंपनी का प्रबंध निर्देशक नियुक्त किया गया है जो कि 1 जुलाई 2007 से लागू होगा।

No comments: