Thursday, 7 June 2007

बी एस एल - बोर्ड मीटिंग का परिणाम

बी एस एल लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर और उनकी मीटिंग 30 अप्रैल 2007 को श्री. ए के चुरिवाल को अध्यक्ष और कंपनी का प्रबंध निर्देशक फिर से चुना गया था जो 1 सितम्बर 2007 से लागू होगा अगले पांच वर्ष के लीये, जिसकी शर्ते 31 अगस्त 2007 को समाप्त हो जायेगी और फिर से श्री. निवेदन चुरिवाल को कंपनी प्रबंध्कारिनी दिरेक्टेर चुना गया जोकि 26 जुलाई 2007 को लागू होगा अगले पांच वर्ष की समयावधि के लीये जिसकी शर्ते 25 जुलाई 2007 को समाप्त हो जायेगी।

No comments: