Monday, 25 June 2007

टाटा केमिकल्स जैव- ईंधन में प्रवेश कर रहा है

मुम्बई: टाटा केमिकल्स, जो एक बिलियन डोलर का निवेश अगले 2-3 सालों में व्यवसाय में है, अब जैव-डीजल, ताज़े फल और सब्जी उत्पादन और वितरण और उसकी बढती हुई रणनीति का हिस्सा है। इसने जत्रोफा कल्तिवेशन देश के पांच शेत्रो में उत्पादन के लीये जैव-डीजल को स्थापित किया है। अगर यह सफल रहा तो यह कही और देश में बडे-स्केल पर पैट्रोल के साथ तह किया है। जैव-डीजल पर, जत्रोफा कल्तिवेशन ने कम से कम चार वर्ष लीये और जब प्लान्ट्स बढ गये, तेल मिल स्थापित हो गयी जत्रोफा को निकलने के लीये। भारत का लगभग 14 प्रतिश्त भूमि का ढ़ेर बरबाद भूमि है जो कि 15 प्रतिश्त डीजल को मिलाने कि माँग से मिलता है।

No comments: