Wednesday, 20 June 2007

आई सी आई सी आई फिनाशिअल सेर्विसस को इर्द से मान्यता मिली

आई सी ई सी आई बैंक को इर्दा से आई सी आई सी आई फिनान्शिअल सेर्विसस के स्थापन के लीये हुकुम मिल है, आर बी आई की मान्यता का विषय है। बैंक ने नई होल्डिंग कंपनी, अस्सेत के निवेश के स्थानांतरण के बनाने का प्रस्ताव रखा है और आई सी आई प्रुदेंशिअल अस्सेत मनागेमेंत कंपनी और २ इंश्योरेंस कंपनी आई सी आई सी आई पृदेंशैल लाइफ इंश्योरेंस और आई सी आई सी आई लोम्बार्ड साधारण इंश्योरेंस को बनाने का प्रस्ताव रखा है। आई सी आई सी आई बैंक के द्वारा होल्डिंग कंपनी बनाने में कोई आपत्ति नही है। आई सी आई सी आई ने पहले से ही विदेशी निवेशक 5.9 प्रतिश्त के लीये प्रायवेट स्थापन वालुएद 2,650 करोड़ रुपये पर चुन लिया है।

No comments: