करुना केबल्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर्स और उनकी मीटिंग जो 15 जून 2007 को निम्नलिखित को मान्यता देने के लीये हुई थी: हैदराबाद और अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी के श्येर्स को त्रदिंग के लीये सूचि से हटाने के लीये जिसकी सदस्यों की मान्यता का विषय साधारण सभा में होगा। भूपेंद्र माहेश्वरी ऎंड कंपनी, अधिकृत लेखापाल को नया परिक्षिक के पद के लीये चुना जिसका सदस्यों की मान्यता का विषय साधारण सभा में होगा। आगे कंपनी ने बताया है की अतिरिक्त साधारण सभा सदस्यों कि ११ जुलाई 2007 को होगी।
No comments:
Post a Comment