Wednesday, 13 June 2007

ING Vysya ने साझाकोष के लाभांश का भुक्तन कीया ,

ING Vysya Mutual Fund ने बताया की कंपनी के लाभांश विभाग के अंतर्गत लाभाश का भुक्तन किया जाएगा जिसमे कंपनी के OptiMix Active तथा बहुमूल्य योजना भी शामिल होगी । कंपनी के फंड घर ने एक निशिच्त दिनांक तय कि है जिंस पर लाभांश का भुक्तन किया जाएगा जो कि 11,जून ,2007 होगी जिंस पर 2 % लाभांश होगा जिसका अंकित मूल्य 10 रूपे प्रति था । कंपनी की NAV नामक योजना जिसका मूल्य 10.27 रूपे प्रति होगा जो कि 8,जून ,2007 । कंपनी के योजना तथा शरेस धाराको को सूचित किया जाता है कि यदी वह योग्य है तो आपने लाभांश का भुक्तन लेजा सकते है ।

No comments: