सार्क नेट लिमिटेड ने सूचित किया है कि १५ मार्च 2007 को हुई बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की सभा में हुए फैसले को देखते हुए श्री. जवाहर गुप्ता और श्री. मुनीश त्यागी को सव्त्न्त्र दिरेक्टेर कि श्रेणी में अतिरिक्त दिरेक्टेर नियुक्त किये गये है। आगे कंपनी ने बताया है की श्री. राम अवतार गोयल ने तुरंत नतीजे के साथ कंपनी के दिरेक्टेर पद से इस्तीफा दे दिया।
No comments:
Post a Comment