Tuesday, 12 June 2007

ICICI Prudential पारस्परिक निधि लाभांश का भुक्तन करेगी ,

ICICI Prudential पारस्परिक निधि ने लाभांश की घोषणा करते हुए 20% प्रति ( 2 रूपे प्र्तेक 10 रूपे पर ) यह सब Company के ( diversified schemes ) के अंतर्गत आता है ईस के अतिरिह्क्त ICICI Prudential Growth प्लान तथा ICICI Prudential Discovery Fund भी आते है । लाभांश का भुक्तन के लीय एक अभिलेख तारीख तय कि गई है जो कि 15,जून, 2007 है । सभी शरेस होल्डर तथा यूनिट होल्डर एस योजना के अंतर्गत 15,जून ,2007 को लाभांश कि प्राप्ति करेगे ।

No comments: