Saturday, 2 June 2007

अल्बेर्ट डेविड - 9 जून 2007 को बोर्ड मीटिंग है

अल्बेर्ट डेविड लिमिटेड ने सूचित किया है कि 9 जून 2007 को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ दिरेक्टेर की मीटिंग अन्य विषयो के साथ-साथ कंपनी के एकुइटी शेयर्स को इशू करने कि सिवा अधिकार इशू पहले जारी करने पर विचार करने के लीये होगी। इस इशू के नियम जो और जब तय होंगे तब बताये जायेंगे।

No comments: