भौतिक मुचुअल फंड 30 मई 2007 को तेजी से बढ़ा। उन्होने कुल मुल्य 354.70 करोड़ रूपए के शेयर्स ख़रीदे 29 मई 2007 की तुलना में 4.20 करोड़ रुपये का कुल आउट फलो था, जबकि उनकी कुल बिक्री उस दिन 519.50 करोड़ रुपये थी। इस महीने में अब तक (30 मई तक), मुचुअल फंड इंडियन एकुइटी बाज़ार में 1783.09 करोड़ रुपये के खरीदार रहे। मुचुअल फंड वितीय वर्ष मार्च 2007 की समाप्ति में इंडियन एकुइटी बाज़ार में 9062.34 करोड़ रुपये से पम्पित हुआ।
No comments:
Post a Comment